लोकसभा चुनाव को ले प्रशिक्षण सात से

संवाद सूत्र,मधेपुरा: निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ईवीएम व वीव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 01:05 AM (IST)
लोकसभा चुनाव को ले प्रशिक्षण सात से
लोकसभा चुनाव को ले प्रशिक्षण सात से

संवाद सूत्र,मधेपुरा: निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण तथा ईवीएम व वीवीपैट के प्रति जागरूकता को ले सात जनवरी से अभियान शुरू किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी सात जनवरी को समाहरणालय सभागार में चिन्हित मास्टर ट्रेनर का विशिष्ट प्रशिक्षण, आठ जनवरी से जिला स्तरीय व्यवहारिक प्रशिक्षण सह स्थायी मतदाता केंद्र को ले प्रशिक्षण जिले के सूचना भवन में और आठ जनवरी को राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व जिला स्तरीय पदाधिकारियों को समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही नौ जनवरी को सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी दस एवं 11 जनवरी को जिले के सभी महाविद्यालयों में ईवीएम एवं वीवीपैट का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सभी महाविद्यालयों में लिटेरसी क्लब में किया जाएगा।

--------------------------------

chat bot
आपका साथी