नशे में धुत बदमाश ने पुलिस के साथ की हाथापाई

पुलिस ने नशे में धुत दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार ------------------------------ नशे मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 01:18 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 01:18 AM (IST)
नशे में धुत बदमाश ने पुलिस के साथ की हाथापाई
नशे में धुत बदमाश ने पुलिस के साथ की हाथापाई

पुलिस ने नशे में धुत दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार

------------------------------

नशे में धुत बदमाशों ने यात्रियों व बारात जा रहे लोगों के साथ की मारपीट

--------------------------------

गिरफ्तार दोनों बदमाश को भेजा गया जेल

--------------------------------

संवाद सूत्र,आलमनगर(मधेपुरा):थाना क्षेत्र के मधेली चौक पर शराब पीकर राहगीरों के साथ मारपीट व दु‌र्व्यवहार कर छीन-झपट कर रहे बदमाशों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शराब के नशे में धुत बदमाश को गिरफ्तार करने में सफल हुई। शराब के नशे हंगामा कर रहे बदमाशों को गिरफ्तार करने गए एएसआई गौरी शंकर ¨सह ने बताया कि रविवार की संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली की शराब के नशे में बदमाश एक ऑटो पर सवार यात्रियों के साथ मारपीट कर दु‌र्व्यवहार कर रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत बदमाश को गिरफ्तार करने की कोशिश की। लेकिन बदमाश पुलिस के साथ भी मारपीट के उतारू हो गए। काफी मशक्कत के बाद नशे में धुत दोनों बदमाश को गिरफ्तार किया गया। शराब के नशे में धुत दोनों बदमाश मधेली गांव का मु.मुस्तफा, मु. सदरे आलम बताया गया है। वहीं शंकरपुर मधेली से बारात जा रहे चंद्र किशोर सहदेव ने थाना में देकर इन बदमाशों सहित अन्य पर मारपीट करने व बारातियों के लूटपाट करने का आरोप लगाया है। थाना में दिए आवेदन में चंद्र किशोर ने सदरे आलम,मु.मिस्टर,मु.मुस्तफा,मु.मुजेदा, मु. राजा, मु. नदाफ, खुशरब्बान, मु.असगर और मु. साजो पर मारपीट कर लूटपाट करने आरोप लगाया है। आवेदन में चंद्र किशोर ने कहा है कि वे लोग शंकरपुर से बारात जा रहे थे। इसी दौरान मधेली चौक आरोपी ने रोककर बारात के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट किया। इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

---------------------------------

chat bot
आपका साथी