घरों से ज्यादा ऊंची बन रही पूर्वी बाईपास सड़क

मधेपुरा। शहर के पूर्वी बाईपास निर्माण में घरों से ज्यादा ऊंचाई सड़क का किए जाने का लोग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:13 AM (IST)
घरों से ज्यादा ऊंची बन रही पूर्वी बाईपास सड़क
घरों से ज्यादा ऊंची बन रही पूर्वी बाईपास सड़क

मधेपुरा। शहर के पूर्वी बाईपास निर्माण में घरों से ज्यादा ऊंचाई सड़क का किए जाने का लोग जमकर विरोध जता रहे हैं। सड़क निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे इस कार्य को न्यायालय के आदेश के प्रतिकूल बताया। सड़क के अगल-बगल राह रहे लोगों ने बताया की यह सड़क बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन जाएगी। वहीं लगातार सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया जा रहा है। इसे लेकर अब लोगों में आंदोलन की रणनीति बनाई जाने लगी है। लोगों का कहना है कि संवेदक द्वारा राशि बचाए जाने के लिए ही पुरानी सड़क को समतल करने के लिए डाली गई मिट्टी के ऊपर से ही अभी सड़क निर्माण किया जा रहा है। विभाग को कई बार कहे जाने के बावजूद इस तरफ अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। कोट पूर्वी बाईपास के बन रहे नए रोड की ऊंचाई बढ़ने से ऊपर से गुजरने वाले ट्रक के कारण बिजली का तार भी बराबर टूट रहा। बिहार में सड़क की संविदा का रेट तो सरकारी नियम और सरकारी मापदंड पर ठेकेदार को मिलता है। पर यहां ठेकेदार सड़क का निर्माण अपने नियम और अपने मापदंड पर करते हैं। घटिया निर्माण बिहार की नियति बन चुकी है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद सड़क पूर्व से तीन फीट ऊंची बन रही है। इससे आम लोगों को स्थाई समस्या से जूझना पड़ रहा है। -आशीष सोना पूर्वी बाईपास में बना नाला पहले ही परेशानी का कारण रहा हैं। अब ऊंची बन रही रोड के कारण समस्या और विकराल हो जाएगी। स्थानीय प्रशासन को तुरंत इसपर ध्यान देना चाहिए। सबसे पहले तो बड़ी गाड़ी का प्रचलन अविलंब बंद करनी चाहिए। पूर्व में बनी सड़क के लेवल से तीन फीट ऊंची बन रही सड़क हम अगल बगल के लोगों को काफी दिक्कत होगी। जिला प्रशासन अविलंब इसपर संज्ञान लें। -नितेश कुमार, होंडा शोरूम जब ठेकेदार और प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरंदाज कर रही हैं तो फिर आम जनता किसके पास अपनी बात रख सकती है। रोड के ऊंचाई बढ़ने से सड़क किनारे रह रहे हर एक घर को समस्या होगी। नई बन रही सड़क मधेपुरा को नरक बना देगी। संभवत आने वाले समय में वर्तमान के पदाधिकारी जिला में नहीं रहेंगे। मगर यह उदासीनता लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। -संतोष कुमार भगत पूर्वी बाईपास में बन रही सड़क दूसरे तरफ से टूटती जा रही है। ऐसे में भर दिन जाम की स्थिति बनी रहती हैं। बारिश के कारण कीचड़ के कारण दिन भर में दर्जनों दुर्घटना होती हैं। छोटी बड़ी सभी गाड़ी का प्रचलन रोक कर तीव्र गति से सड़क निर्माण करना चाहिए। सड़क के गुणवत्ता में कमी स्थानीय लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। -प्रशांत यादव,

व्यवसायी ऊंची सड़क के होने के कारण सड़क का पानी मुहल्ले के निचले इलाके में जमा रह जाता। मुहल्ले का नाला पहले से ही मृत है। ऐसे में शहर में बीमारी और मच्छड़ फैलना ही है। नगर परिषद की लापरवाही और जिला प्रशासन के रवैए का खामियाजा पूरा शहर भुगतेगा। ऊंची सड़क के कारण आए दिन सड़क से गाड़ी नीचे गिर के फंस रही है। कुमार आशुतोष, स्थानीय निवासी

chat bot
आपका साथी