नियमित योग से रोगों से मिल रही मुक्ति

मधेपुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्व भर में योग का महत्व बताने एवं योग से होने वाले फा

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 08:36 PM (IST)
नियमित योग से रोगों से मिल रही मुक्ति

मधेपुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्व भर में योग का महत्व बताने एवं योग से होने वाले फायदे को बताया जा रहा हैं। इस पहल से जहां देश विदेश में योग का महत्व बढ़ा हीं वहीं बिहार जैसे राज्य के सुदर प्रखंड में भी योग कराया जा रहा है। आलमनगर के पानी टंकी मैदान में पंतजली योग पीठ से योग शिक्षा दिया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह योग कराया जाता है। स्थानीय धर्मेद्र सिंह कहते हैं कि योग से रोग से मुक्ति मिलती है। जो व्यक्ति योग शिविर या अपने घर में भी नियमित योग करेगा वह अवश्य हीं रोग मुक्त होगा। योग से शरीर में मुख्यत: गैस्टिक, कब्जियत, मोटापा, डायबिटीज, बीपी के साथ-साथ होने वाले असाध्य से असाध्य रोग भी योग के द्वारा ठीक होता है। वहीं उन्होंने कहा की योग के माध्यम से भाईचारा भी कायम रहता है जो सभ्य समाज के लिए अति आवश्यक है। योग शिविर में रमण सिंह, अशोक सुरेका, उमेश सुरेका, लक्ष्मी साह, कन्हैया सिंह, कुन्दन सिंह, सोहन झा, कन्हैया मंडल, गब्बर सिंह, किरण सिंह, अजीत सिंह सहित अनेक लोगों का कहना था कि जब से वे लोग योग शिविर से काफी फायदा हो रहा है।

chat bot
आपका साथी