संविदा चिकित्सकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

संवाद सूत्र, मधेपुरा : जिले के सरकारी अस्पतालों में कार्य कर रहे अनुबंध चिकित्सकों की हड़ताल मंगलवार

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 01:03 AM (IST)
संविदा चिकित्सकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

संवाद सूत्र, मधेपुरा : जिले के सरकारी अस्पतालों में कार्य कर रहे अनुबंध चिकित्सकों की हड़ताल मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रही। सभी अनुबंध चिकित्सक सदर अस्पताल के मुख्य गेट के बगल में हड़ताल पर बैठे अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट हो सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। हड़ताल के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई नजर आयी। रोगियों के भीड़ के सामने ओपीडी में मात्र दो चिकित्सक हांफते नजर आये। महिला ओपीडी बंद रहा।

अनुबंध चिकित्सक के हड़ताल पर जाने से सदर अस्पताल सहित तमाम अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था पुरी तरह प्रभावित हो गई।

जिले नियमित चिकित्सक के सृजित - 180 पद के स्थान पर पदस्थापित मात्र 25 चिकित्सक के सहारे स्वास्थ्य प्रशासन ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा संचालित कर रही है। परन्तु रोगियों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी रोगियों की कतार लगी हुई थी। परन्तु दो नियमित चिकित्सक डॉ. एके वर्मा एवं डॉ. विपिन कुमार गुप्ता बारी-बारी से रोगियों का इलाज करते देखे गए। ओपीडी का समय खत्म होने के बाद लाइन में खड़े कई रोगियों को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ा। खासकर महिला रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि हड़ताल के कारण सिविल सर्जन ने नियमित महिला चिकित्सक सदर अस्पताल में दो ही रहने के कारण दोनों को बारी-बारी से इमरजेंसी सेवा चलाने का निर्देश जारी कर रखा है।

हड़ताल में शामिल अनुबंध चिकित्सक जिला संघ के अध्यक्ष डॉ. बीबी मंडल ने कहा कि सभी अनुबंध पर कार्य कर रहे सामान्य चिकित्सक एवं दंत चिकित्सक नियमित करने की मांग को लेकर सोमवार से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। साथ ही हड़ताली अनुबंध चिकित्सक हड़ताल पर रहकर चरणबद्ध तरीके से अपना आन्दोलन जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बार बार झूठा आश्वासन देकर अनुबंध चिकित्सकों को छलने का काम किया है। इस बार हम सभी चिकित्सक आर-पार की लड़ाई लड़ने को सरकार से तैयार है। हमारी मांगों पर सरकार को हरहाल में विचार करना होगा।

चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था के बाबत सिविल सर्जन डॉ. जेपी मंडल ने कहा कि संविदा चिकित्सक के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है। फिर भी उपलब्ध नियमित चिकित्सकों के सहारे किसी प्रकार ओपीडी एवं अमरजेंसी सेवा संचालित की जा रही है।

हड़ताल में शामिल चिकित्सकों में डॉ. प्रिय रंजन भाष्कर, डॉ. फुल कुमार, डॉ. केशव, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. विनीत कुमार भारती, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राजेश रंजन, डा. संतोष कुमार, डॉ. कुमारी पल्लवी, डॉ. महाश्वेता, डॉ. अमृता रश्मि, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विपुल कुमार, डॉ. संतोष कुमार संत, डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. मिलन, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. मो. अब्दुल अली, डॉ. डीपी रमण सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी