गैर-पंजीकृत क्लिीनिक पर होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, मधेपुरा : सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा जारी की गई तथाकथित फर्जी चिकित्सक

By Edited By: Publish:Fri, 12 Dec 2014 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 12 Dec 2014 06:18 PM (IST)
गैर-पंजीकृत क्लिीनिक
पर होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, मधेपुरा : सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा जारी की गई तथाकथित फर्जी चिकित्सकों की सूची के तहत शुक्रवार को चिकित्सकों एवं अस्पताल संचालकों की एक बैठक हुई। इसमें सिविल सर्जन ने शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्र एवं संस्थान से संबंधित अभिलेख की जांच की।

सिविल सर्जन डॉ. एनके विद्यार्थी की अध्यक्षता में गठित कमेटी में एसीएमओ डॉ.जेपी मंडल, डॉ.एके वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मु. इमरान शामिल थे। कमेटी के समक्ष सूची के अनुसार उपस्थित हुए सभी दंत चिकित्सकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की गई। जांचोपरांत सही पाये गये चिकित्सकों को कमेटी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिनके पास रजिस्ट्रेशन उपलब्ध है वे अपना क्लिनिक संचालित कर सकते हैं। जिनके पास रजिस्ट्रेशन नहीं है वे अपना-अपना क्लिनिक बंद कर दें। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही वे अपना क्लिनिक संचालित करेंगे।

बैठक में डेंटल चिकित्सक के अलावा शामिल होने वालों में एसके पॉली क्लिनिक संचालक, सिटी लैब हॉस्पीटल के संचालक एवं देव हॉस्पीटल थाना चौक के संचालक के द्वारा संस्थान से संबंधित अभिलेख जमा की गई। इसमें सिटी लैब के संचालक कागजात जमाकर उठकर चले गये। एसके पॉली क्लिनिक के संचालक ने बताया कि वे सुपौल जिले के किशनपुर पीएचसी में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें कमेटी द्वारा यह कहा गया कि आप एक ही जगह कार्य कर सकते हैं। यहां कार्य करना है तो सदर अस्पताल में नौकरी करनी होगी। देव हॉस्पीटल थाना चौक के संचालक को कहा गया कि अगर अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक बैठते हैं तो केवल ओपीडी का संचालन कर सकते हैं। वे अपने अस्पताल में ऑपरेशन का कार्य नहीं करेंगे। बैठक में एसके पॉली क्लिनिक, विनोद कुमार, बीमा कुमारी, प्रवीण कुमार सिंह, राज कुमार साह सिंहेश्वर, नीलम नर्सिग होम, सुधांशु कुमार, डा. प्रभात रंजन, डा.संतोष कुमार, डा. गोपाल कुमार यादव, डा. रूनकी कुमारी, डा. सुमन, डा. संजय कुमार, डा. अजय कुमार, डा. हर्ष सिन्धु, आयुष नर्सिग होम, मां भवानी सेवा सदन, देव हॉस्पीटल, सिटी लैब हॉस्पीटल संचालक शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी