नियंत्रण कक्ष से छठ घाट पर रखी जाएगी नजर

संवाद सूत्र, मधेपुरा : छठ पर्व के अवसर पर कोई दुर्घटना घटित न हो। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 07:21 PM (IST)
नियंत्रण कक्ष से छठ घाट
पर रखी जाएगी नजर

संवाद सूत्र, मधेपुरा : छठ पर्व के अवसर पर कोई दुर्घटना घटित न हो। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। इसके लिए शहर के प्रमुख छठ घाटों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। साथ ही वाहन पार्किंग की भी घाट से अलग व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा लोगों को घाट के किनारे से अधिक दूर तक पानी की गहराई में अ‌र्ध्य देने, डेंजर लाइन को पार नहीं करने की हिदायत दी गई है। साथ ही पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है। दरअसल पटना गांधी मैदान मं रावण दीन के दौरान हुए हादसे से सीख लेकर ही इस बार प्रशासन पूरी तरह सचेत है। छठ घाट पर प्रवेश और निकाय के अलग-अलग द्वारा बनाये गये हैं।

chat bot
आपका साथी