मेला में होगा अभागा कर्ण का मंचन

संवाद सूत्र (चौसा) मधेपुरा : प्रखंड मुख्यालय के रायब्रदर्स काली मंदिर, समाज कल्याण चौक स्थित काली मं

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 07:33 PM (IST)
मेला में होगा अभागा कर्ण का मंचन

संवाद सूत्र (चौसा) मधेपुरा : प्रखंड मुख्यालय के रायब्रदर्स काली मंदिर, समाज कल्याण चौक स्थित काली मंदिर, ज्ञान विकास बघरा मरूवाही एवं औराय स्थित काली मंदिर में पूजा व मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

मेला व पूजा समिति द्वारा जहां मंदिर परिसर की साफ सफाई व रंगरोगन कर उसे आकर्षक ढंग से उसे सजाया गया है वहीं पंडाल आदि निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं मां काली सहित विभिन्न देवी देवताओं की भव्य व आकर्षक प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बाबत ज्ञान विकास बघरा के मेला समिति अध्यक्ष धनंजय यादव, संचालन समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष संजय पंडित, सचिव राजेश रोशन, कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र पंडित, उपेन्द्र राम, मिथिलेश एवं विनोद यादव ने बताया कि आगामी 24 एवं 25 अक्टूबर को दो दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया गया है। मेला अवधेश आर्या एवं सुजीत कुमार यादव के निर्देशन में मां कालिका नाट्य कला परिषद के स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा अभागा कर्ण व इज्जत नामक नाटक का मंचन किया जायेगा। वहीं मनीष म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य, गीत व संगीत का कार्यक्रम पेश किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी