सड़क हादसे में सुपौल निवासी बैंक पीओ की मौत

By Edited By: Publish:Sun, 24 Aug 2014 02:18 AM (IST) Updated:Sun, 24 Aug 2014 02:18 AM (IST)
सड़क हादसे में सुपौल निवासी बैंक पीओ की मौत

मधेपुरा, संवाद सहयोगी : बिहारीगंज थाना अन्तर्गत बभनगामा गांव के समीप गुरूवार की रात सड़क दुर्घटना में जख्मी सेंट्रल बैंक पीओ 28 वर्षीय चन्द्र प्रभात शेखर की मौत अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हो गई। सदर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

चन्द्र प्रभात शेखर सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना अन्तर्गत मछहा गांव का निवासी था। उसके बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि चन्द्र प्रभात एक वर्ष पूर्व ही नौकरी में आया था। मधेपुरा जिले के शहजादपुर सेंट्रल बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत था। आवास सहरसा में रखे हुए था। प्रतिदिन सहरसा से बैंक आता-जाता था और शाम में सहरसा लौट जाता था। शाहजादपुर में घर ले लिया था। किराये पर सोमवार से रहने की बात बताई थी। गुरूवार को बैंक बंद होने के बाद शाखा प्रबंधक के साथ वह मोटर साइकिल से ग्वालपाड़ा आया और वहां शाखा प्रबंधक को छोड़ वह अपने मित्र के गांव उनसे मुलाकात करने बेलोडीह जा रहा था। बभनगामा के समीप सड़क दुर्घटना में वह जख्मी में हो गया। दुर्घटना आठ बजे रात के करीब घटी। स्थानीय लोगों ने उसी के मोबाइल से नौ बजे रात में हमलोगों को सूचना दी। उससे पहले एक रिश्तेदार को सूचना दिया। सूचना पाकर रिस्तेदार गाड़ी लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर उसे उठाकर इलाज हेतु अस्पताल ले आया। तब तक हम लोग भी पहुंच चुके थे। मुरलीगंज पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। उसी अवस्था में सदर अस्पताल एक बजे रात में लाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बड़े भाई ने बताया कि चन्द्र प्रभात चार भाई में सबसे छोटा था। वह अविवाहित था।

chat bot
आपका साथी