बुलावा आया तो विचार करुंगी : डा. रेणु कुशवाहा

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 05:47 PM (IST)
बुलावा आया तो विचार करुंगी : डा. रेणु कुशवाहा

मधेपुरा, जागरण प्रतिनिधि : हुजूर का बुलावा तो नहीं आया यदि आया तो विचार करुंगी। यह बातें जागरण प्रतिनिधि के साथ दूरभाष पर बातचीत के दौरान सूबे की पूर्व आपदा डा. रेणु कुमारी कुशवाहा ने कही। इस सवाल पर कि मुख्यमंत्री अपनी दस दिवसीय मधेपुरा यात्रा के दौरान आपकी सदस्यता के बारे में हो सकता है कोई निर्णय लें तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने अभी सोचा नहीं है। लेकिन जब ऐसा समय आएगा तो मैं विचार करुंगी। गौरतलब रहे कि रेणु कुशवाहा के पति विजय कुमार सिंह चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे है और वह उनका खुलकर प्रचार कर रही है। जिस पर पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने पिछले दिनों कहा था कि जदयू विधायक की सदस्यता के बारे में निर्णय लिया जाएगा। यही कारण है कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान इन चर्चाओं को बल मिल रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि हुजूर जदयू विधायक के बारे में कोई ठोस नीतिगत निर्णय लें। पूर्व मंत्री ने कहा कि शनिवार का एक प्रात:कालीन अखबार में उनके बारे में प्रकाशित खबर से उनका कोई लेना देना नहीं है। खबर में उनकी कोई प्रतिक्रिया नही ली गई है।

chat bot
आपका साथी