खाद्य सुरक्षा मिशन के राशन कार्ड पर लगी रोक

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 05:50 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा मिशन के राशन कार्ड पर लगी रोक

कुमारखंड (मधेपुरा), संवाद सहयोगी : खाद्य सुरक्षा मिशन के राशन कार्ड भी आचार संहिता की भेंट चढ़ गया। प्रखंड में वितरण हो रहे राशन कार्ड के वितरण पर रोक लगा दिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम को पूरे देश में लागु कर हर परिवार को अब सस्ते दर पर राशन मुहैया कराया जाना है। इस के लिए हर परिवार को नये राशन कार्ड के आधार पर चावल और गेहूं उपलब्ध कराने से पूर्व राशन कार्ड का वितरण प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेश्वर मंडल के देख रेख में संपन्न कराया जा रहा था जो अचार संहिता लागू होने के कारण बंद कर दिया गया। इस नये राशन कार्ड में लाभुक के नाम के साथ-साथ पति, पिता और माता के नाम अंकित हैं। इसके साथ ही परिवार के कुल सदस्यों की संख्या नाम और उम्र भी दर्ज है। इस आधुनिक और नये राशन कार्ड का निर्माण भारत के जनगणना 2011 के समाजिक, आर्थिक जनगणना के आधार पर तैयार किया गया है। इस नये राशन कार्ड का रंग एक समान है। इस नये कार्ड के आने से आपूर्ति विभाग में चल रहे कई प्रकार के गड़बड़ी पर रोक लगने की संभावना है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के 48839 परिवारों को नया राशन कार्ड दिया जाना है।

chat bot
आपका साथी