लीड=लखीसराय में 55 व बड़हिया में 56 फीसद हुआ मतदान

लखीसराय। रविवार को भारी सुरक्षा के बीच नगर परिषद लखीसराय के 69 तथा नगर पंचायत बड़हिया के 31 मतदान कें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:00 AM (IST)
लीड=लखीसराय में 55 व बड़हिया में 56 फीसद हुआ मतदान
लीड=लखीसराय में 55 व बड़हिया में 56 फीसद हुआ मतदान

लखीसराय। रविवार को भारी सुरक्षा के बीच नगर परिषद लखीसराय के 69 तथा नगर पंचायत बड़हिया के 31 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। हालांकि कुछ बूथों पर मारपीट, ईवीएम खराबी एवं बोगस मतदान करने की मामूली शिकायत मिली। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली रिपोर्ट के अनुसार लखीसराय में 55 तथा बड़हिया में 56 फीसद मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुनील कुमार ने दोनों निकाय क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने का दावा किया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एवं नगर पंचायत बड़हिया के निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार बड़हिया में कैंप कर सभी 31 मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण करते रहे। वहीं लखीसराय में अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा शर्मा, एसडीपीओ पंकज कुमार एवं जोनल दंडाधिकारी राजेश कुमार एवं सुधांशु कुमार बूथों का लगातार निरीक्षण करते रहे। नगर परिषद लखीसराय अंतर्गत दर्जन भर बूथों पर ईवीएम खराब रहने से मतदाता परेशान रहे। वार्ड नंबर 11 की बूथ संख्या दो पर ईवीएम खराब रहने से साढ़े आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ। जबकि वार्ड नंबर 14 पुरानी बाजार धर्मशाला बूथ पर भी ईवीएम खराब रहने से करीब 45 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ। शेष बूथों पर ईवीएम एक्सपर्ट द्वारा ईवीएम को ठीक कर मतदान शुरू किया गया। मतदान के दौरान वार्ड नंबर 7 में दो प्रत्याशी के बीच मामूली झड़प हुई। वार्ड नंबर 11 में दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच मारपीट हुई। जिसमें एक प्रत्याशी के चोटिल होने की सूचना है। हालांकि थाना तक यह मामला नहीं पहुंचा है। वार्ड नंबर 29 मकुना में भी दो गुटों के बीच मारपीट हुई। वार्ड नंबर पांच व्यापार मंडल बूथ पर अनिता देवी नाम की एक महिला वोटर को मतदान से रोकने पर दो अलग-अलग प्रत्याशी के पो¨लग एजेंट आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने पहुंचकर मामला शांत कराया। इसके बाद एसडीओ-एसडीपीओ ने भी पहुंचकर मामले की जांच की। इसी बूथ पर कार्यानंद नगर मुहल्ला निवासी आर्मी जवान अर¨वद कुमार ¨सह की पत्नी निगम कुमारी एवं उसकी पुत्री खुशबू कुमारी मतदान करने पहुंची तो पता चला कि आर्मी जवान सहित तीनों मतदाता का किसी ने पहले ही बोगस मतदान कर दिया था। इसको लेकर महिला मतदाता नाराजगी व्यक्त कर लौट गई। उधर बड़हिया के कुल 23 वार्डों के 31 बूथों पर भी शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। नपं के वार्ड नंबर 7 बूथ पर ईवीएम में सील प्रत्याशियों की पर्ची से प्रत्याशी बबीता देवी का नाम गायब था। इस वार्ड से कुल आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन ईवीएम में सात के ही नाम दर्ज थे। बाद में इसे ठीक कर मतदान शुरू कराया गया। वार्ड नंबर 10 में वोटर को डराने-धमकाने के आरोप में बड़हिया पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर हाजत में बंद रखा। बड़हिया के निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ है।

chat bot
आपका साथी