शह मात की बिसात पर पसरी है खामोशी

लखीसराय। नगर परिषद लखीसराय के 33 वार्डों में वार्ड के विकास का वादा कर सत्ता काबिज करने की जुगाड़ में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 May 2017 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 18 May 2017 05:20 PM (IST)
शह मात की बिसात पर पसरी है खामोशी
शह मात की बिसात पर पसरी है खामोशी

लखीसराय। नगर परिषद लखीसराय के 33 वार्डों में वार्ड के विकास का वादा कर सत्ता काबिज करने की जुगाड़ में लगे कुल 209 मतदाताओं के भाग्य का फैसला 21 मई को मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे लेकिन राजनीतिक दांव-पेंच के बीच शह-मात की बिछी बिसात पर मतदाताओं की खामोशी ने प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है। खासकर वैसे प्रत्याशी जो पांच साल तक सत्ता में रहकर वार्ड के विकास का दावा कर पुन: दुबारा सत्ता पाना चाह रहे हैं उनकी परेशानी अधिक है। राजनीतिक दल पर आधारित निकाय चुनाव नहीं रहने के बावजूद सत्ताधारी दल जदयू, राजद, कांग्रेस के अलावा भाजपा लोजपा, आरएसएस से जुड़े 100 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। बताया जाता है कि शहर की राजनीति में प्रत्याशियों को जिताने के लिए कई राजनीतिक दिग्गज एवं कथित वोट के ठेकेदार भी सक्रिय हो गए हैं। कतिपय प्रत्याशी भी रात के अंधेरे में इनकी गणेश परिक्रमा कर रहे हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देश के तहत 19 मई शुक्रवार की शाम निकाय चुनाव का प्रचार बंद हो जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। इधर मतदान की तारीख करीब आ जाने के कारण शहर में इन दिनों राजनीतिक तापमान उफान पर है। हर वार्ड की गली-मुहल्ले में छोटे-छोटे बच्चों के झुंड के साथ प्रत्याशी हाथ जोड़कर मतदाता से जनसंपर्क कर रहे हैं। शहरी इलाका पूरी तरह से चुनाव के रंग में गुलजार हो गया है। महिला प्रत्याशी के पतिदेव एवं उनके परिजन भी चुनावी जंग जीतने के लिए पसीना बहा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी