सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैंसेजर हुई एक्सप्रेस, जाएगी सीतामढ़ी

मेन लाइन में चलने वाली एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन में परिणत करके उसका परिचालन विस्तार किया गया है।

By Edited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 08:43 PM (IST)
सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैंसेजर हुई एक्सप्रेस, जाएगी सीतामढ़ी
सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैंसेजर हुई एक्सप्रेस, जाएगी सीतामढ़ी
जेएनएन, लखीसराय । मेन लाइन में चलने वाली एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन में परिणत करके उसका परिचालन विस्तार किया गया है। इससे यात्रियों की सुविधा का विस्तार हो सकेगा। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 53131 अप एवं 53132 डाउन सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर 30 जून 2019 से ट्रेन संख्या 13123 अप एवं 13124 डाउन सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलेगी। सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर जमुई से खुलने के बाद भलुई, मननपुर, वंशीपुर, किऊल, लखीसराय, मनकठा, डुमरी हॉल्ट, बड़हिया आदि स्टेशन पर रुकते हुए जाती थी। लेकिन सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन 30 जून से झाझा स्टेशन के बाद किऊल रेलवे स्टेशन पर ही रुकेगी तथा सियालदह से सीतामढ़ी तक जाएगी। इस ट्रेन का किऊल में अप में पांच मिनट और डाउन में दस मिनट का ठहराव दिया गया है। सियालदह से आने के क्रम में यह ट्रेन किऊल स्टेशन पर 17:20 बजे आकर 17:25 खुलेगी। जबकि सीतामढ़ी से आने के क्रम में किऊल स्टेशन पर 14:20 बजे आकर 14:30 बजे खुलेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी