थाली क्रय मामले में 17 प्रधानों का वेतन रुका

लखीसराय। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और विभागीय आदेश का असर प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 03:02 AM (IST)
थाली क्रय मामले में 17 प्रधानों का वेतन रुका
थाली क्रय मामले में 17 प्रधानों का वेतन रुका

लखीसराय। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और विभागीय आदेश का असर प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के सेहत पर नहीं पड़ रहा है। तभी तो जिले के 17 प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का पांच माह से वेतन बंद है। इन प्रधानाध्यापकों द्वारा एमडीएम योजना के तहत थाली क्रय के लिए दी गई राशि की अबतक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं की गई है। जिन विद्यालयों के प्रधानों ने उपयोगिता जमा कर दी है उनका वेतन विमुक्त करने का आदेश डीपीओ स्थापना श्याम बाबू राम ने दे दी है।

जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय समीक्षा के बाद डीईओ द्वारा 17.11.16 को जारी आदेश के बाद डीपीओ स्थापना द्वारा जिले के उन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद कर दिया गया था जिन्होंने थाली क्रय संबंधित उपयोगिता विभाग को उपलब्ध नहीं कराई थी। 23.2.17 को डीपीओ एमडीएम ने डीपीओ को रिपोर्ट किया कि 17 विद्यालय को छोड़कर जिला अंतर्गत अधिकतर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा थाली क्रय की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी ¨सह ने ज्ञापांक 672 दिनांक 7.3.17 को डीपीओ स्थापना को पत्र लिखकर उपयोगिता जमा नहीं करने वाले 17 प्रधानाध्यापकों को छोड़कर शेष विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का स्थगित वेतन विमुक्त करने का निर्देश दिया था।

--------------------

इन विद्यालय के प्रधानों का बंद है वेतन

- उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओरैया

- उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोला खुटहाडीह

- उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुटहाडीह उत्तर टोला

- राजकीय बुनियादी विद्यालय खुटहा

- मध्य विद्यालय डुमरी

- नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शिवालय पोखर रामपुर

- प्राथमिक विद्यालय मकतब घोषिकुंडी

- प्राथमिक विद्यालय कचहरी टोला गोपालपुर

- उत्क्रमित मध्य विद्यालय पवय

- मध्य विद्यालय टोरलपुर

- प्राथमिक विद्यालय सुअरकोल घोसैठ

- मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर घोघी

- मध्य विद्यालय ¨सगारपुर

- प्राथमिक विद्यालय पूर्वी टोला सलेमपुर

- प्राथमिक विद्यालय कृष्णानगर घोसैठ

- प्राथमिक विद्यालय रामनगर घोसैठ

- प्राथमिक विद्यालय श्रीघना बड़ी मुसहरी

chat bot
आपका साथी