राम मंदिर शिलान्यास को ले दिनेशचंद्र को श्रद्धांजलि आज

लखीसराय । अयोध्या में आयोजित राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के गंगासर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:18 PM (IST)
राम मंदिर शिलान्यास को ले दिनेशचंद्र को श्रद्धांजलि आज
राम मंदिर शिलान्यास को ले दिनेशचंद्र को श्रद्धांजलि आज

लखीसराय । अयोध्या में आयोजित राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के गंगासराय स्थित शहीद दिनेशचंद्र सिंह स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस आशय को लेकर मंगलवार को दिनेशचंद्र स्मारक के समीप स्थित पुस्तकालय भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पांच अगस्त को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर शहीद दिनेशचंद्र जी की प्रतिमा को चंदन लगाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। शाम में स्मारक स्थल पर दीप प्रज्वलित करने का कार्यक्रम करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। मौके पर अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा को गिराने में दिनेशचंद्र सिंह शहीद हो गए थे। वे तत्कालीन संयुक्त बिहार (बिहार-झारखंड) में एक मात्र शहीद थे। उन्होंने कहा कि आज वर्षों के बाद वह ऐतिहासिक अवसर आया है। बुधवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का जब शिलान्यास होगा तो दिनेशचंद्र की आत्मा को शांति मिलेगी। अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दिनेशचंद्र जी बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के राष्ट्रभक्त थे। बुधवार को दिन के दस बजे सभी लोगों को पुष्पांजलि के लिए आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, रामप्रवेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामदुलार कुमार, विनोद कुमार सिंह, डॉ. अनिल सिंह, रामदुलार कुमार, संजय गांधी, नीरज कुमार सिंह, दिवाकर नारायण शर्मा, मनोरंजन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी