सरकार की उपलब्धि बताने प्रखंड में बैठक करेगी जदयू

लखीसराय। सरकार की उपलब्धि बताने एवं पार्टी को गांव स्तर पर मजबूत करने को लेकर बिहार प्रदेश जदयू के न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2017 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2017 11:39 PM (IST)
सरकार की उपलब्धि बताने प्रखंड में बैठक करेगी जदयू
सरकार की उपलब्धि बताने प्रखंड में बैठक करेगी जदयू

लखीसराय। सरकार की उपलब्धि बताने एवं पार्टी को गांव स्तर पर मजबूत करने को लेकर बिहार प्रदेश जदयू के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। इसमें प्रखंड कमेटी, पंचायत अध्यक्ष एवं जदयू के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर प्रत्येक ¨बदु पर समीक्षा होगी। बैठक में सात निश्चय, शराबबंदी, लोक शिकायत निवारण कानून के अलावा सदस्यता अभियान चलाने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बैठक में जिला संगठन प्रभारी ई. शंभू शरण ¨सह भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रखंडवार बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

प्रखंडवार बैठक की निर्धारित तिथि

रामगढ़ चौक एवं हलसी - 21 मार्च

लखीसराय प्रखंड एवं नगर - 22 मार्च

चानन प्रखंड - 23 मार्च

बड़हिया प्रखंड - 24 मार्च

सूर्यगढ़ा प्रखंड - 25 मार्च

पिपरिया प्रखंड - 26 मार्च

chat bot
आपका साथी