विधानसभा चुनाव और त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट

लखीसराय । पुलिस-प्रशासन चुनाव के साथ ही दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट है। सुरक्षा प्रबंध के प्रति ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:25 PM (IST)
विधानसभा चुनाव और त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट
विधानसभा चुनाव और त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट

लखीसराय । पुलिस-प्रशासन चुनाव के साथ ही दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट है। सुरक्षा प्रबंध के प्रति लोगों को आश्वस्त करने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से मार्च कराया जा रहा है। शनिवार को चानन थाना के प्रशिक्षु दारोगा राकेश कुमार के नेतृत्व में अ‌र्द्धसैनिक बल ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च मननपुर बाजार, संग्रामपुर, भंडार, इटौन, मानपुर, रामपुर सहित विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा। मालूम हो चुनाव व त्योहार को लेकर प्रखंड अंतर्गत पुलिस बल और सीआरपीएफ के सहयोग से ग्रामीण इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन टीमों ने अंतर जिला सीमा सहित अन्य सीमाओं पर नाके लगाकर वाहनों की तलाशी तेज कर दी है। इसी मद्देनजर प्रखंड की सीमाओं पर सबसे ज्यादा चौकसी बरती जा रही है। लखीसराय व जमुई सीमा पर पुलिस वाहनों की सघन जांच करते दिखीं। वहीं वाहनों में रखे बैग की तलाशी ली जा रही है, ताकि बैग में नकदी व शराब सप्लाई न की जा सके। वहीं अवैध आ‌र्म्स सहित आपत्तिजनक चीजों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। प्रशिक्षु दारोगा राकेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण व जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों तथा अंतर जिला सीमाओं पर जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ जवानों तैनात हैं। प्रत्येक वाहनों की जांच पड़ताल तथा गुप्तचर विभाग असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है।

chat bot
आपका साथी