सड़क जाम मामले में 17 नामजद सहित ढ़ाई सौ अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी

संवाद सूत्र असरगंज (मुंगेर) दो दिन पूर्व हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 06:32 AM (IST)
सड़क जाम मामले में 17 नामजद सहित ढ़ाई सौ अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी
सड़क जाम मामले में 17 नामजद सहित ढ़ाई सौ अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी

संवाद सूत्र असरगंज (मुंगेर): दो दिन पूर्व हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किए गए सड़क जाम को लेकर पुलिस ने 17 को नामजद सहित लगभग ढ़ाई सौ अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के चैधरी बाबा स्थान के समीप हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छोटी कोड़ियन गांव निवासी मजदूर हुलेश्वर राय की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने असरगंज -सुल्तानगंज मुख्य मार्ग मासूमगंज के समीप सड़क जाम कर दिया । जाम हटाने के लिए पहुंचे तारापुर एसडीओं उपेन्द्र सिंह , डीएसपी रमेश कुमार , बीडीओ प्रशांत कुमार , सीओ जयप्रकाश स्वर्णकार , तारापुर सीओं अजय कुमार सरकार , असरगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह तारापुर एवं हरपुर थाना अध्यक्ष को आक्रोशित ग्रामीणों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और इस दौरान पथराव भी किया गया। इसे लेकर सीओ ने असरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी