प्यारा सजा है दरबार भवानी, भक्तों की करदे बेड़ापार भवानी..

लखीसराय। प्यारा सजा है दरबार भवानी भक्तों की करदे बेड़ापार भवानी. भरदे झोली मां तू भरद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:06 PM (IST)
प्यारा सजा है दरबार भवानी, भक्तों की करदे बेड़ापार भवानी..
प्यारा सजा है दरबार भवानी, भक्तों की करदे बेड़ापार भवानी..

लखीसराय। प्यारा सजा है दरबार भवानी, भक्तों की करदे बेड़ापार भवानी., भरदे झोली मां तू भरदे झोली. आदि भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा का रंग चढ़ा हुआ है। जिले में 100 से अधिक दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में मां दुर्गा की दरबार सजा हुआ है। रंगीन बल्ब, एलईडी लाइट से पूरा शहर जगमग करने लगा है। ग्रामीणों अंचलों में भी पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। लखीसराय शहर में विभिन्न पूजा समिति द्वारा मुख्यालय की सड़कों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इससे दिन व रात का फर्क मिट गया है। हर तरफ दुर्गा पूजा मेला की धूम मची हुई है। शहर में पूजा स्थलों पर में 50 से अधिक की संख्या में जेनरेटर भी लगाए गए हैं ताकि बिजली गुल होने के बाद भी निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति जारी रहे। बाजार समिति के पास मुख्य मार्ग पर पूजा समिति द्वारा विशाल पंडाल का निर्माण कर उसे रंग बिरंगी बिजली लाइट से सजाया गया है। पचना रोड में भारत माता पूजा समिति, काली पूजा समिति द्वारा पूरे रोड को रंगीन बल्ब से आकर्षक ढंग से सजाया है। दूधिया रोशनी में पचना रोड जगमग कर रहा है। पुराना अस्पताल गली स्थित पूजा समिति द्वारा मुख्य मार्ग से पंडाल तक विद्युत झांकी लगाकर सजाया गया है। पुरानी बाजार अभिमन्यु चौक के पास अमिय भारत माता पूजा समिति द्वारा और महावीर स्थान में पीयूष भारत माता पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल और विद्युत सज्जा की गई है। पंजाबी मोहल्ला में काली पूजा एवं दुर्गा पूजा समिति द्वारा मुख्य मार्ग से मंदिर तक भव्य बिजली सजावट की गई है। विद्यापीठ चौक पर महावीर दुर्गा मंदिर पूजा समिति द्वारा मंदिर के अलावे एनएच 80 मुख्य मार्ग एवं हनुमान मंदिर को रंग बिरंगे लाइट से सजाया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर को फूलों व विद्युत झांकी से सजाया गया है। मुख्य मार्ग पर बिजली चलित तोरण द्वार बनाए गए हैं। शहर के पुरानी बाजार स्थित 108 फीट ऊंची छोटी दुर्गा मंदिर की भव्य सजावट, फूलों से की गई सजावट एवं मुख्य मार्ग पर की गई बिजली सजावट इस बार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन हुआ है। नया बाजार में बड़ी दुर्गा मंदिर एवं मुख्य मार्ग को रंगीन बल्ब से सजाया गया है।

chat bot
आपका साथी