स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर पड़ा कोरोना का साया

लखीसराय। कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से शिक्षण संस्थान बंद रहने से मुख्यमंत्री सात निश्चय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:47 PM (IST)
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर पड़ा कोरोना का साया
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर पड़ा कोरोना का साया

लखीसराय। कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से शिक्षण संस्थान बंद रहने से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। राज्य सरकार की अप्रैल 2021 की जारी रैंकिग रिपोर्ट में लखीसराय जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की कुल प्रगति मात्र 17.3 फीसद है। राज्य में जिला का 26वां स्थान है। चालू वर्ष के जनवरी में योजना के तहत जिले में कुल 2,424 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 1,401 छात्रों को पढ़ाई के लिए 18 करोड़ की राशि भुगतान की गई थी। 15 जून तक यानी तीन महीने में 595 लाभुक को योजना से आच्छादित किया गया। वर्ष 2016 में शुरू की गई इस योजना के तहत जिले में अबतक कुल 1,996 छात्रों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए 25 करोड़ 84 लाख का ऋण दिया गया है।

----

नए सत्र में नामांकन व कोरोना के कारण प्रभावित हुई योजना

कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के कारण जिले में प्लस टू विद्यालय और इंटर कॉलेज बंद रहने से डीआरसीसी से योजना के लिए छात्र-छात्राओं की काउंसिलिग बंद रही। एक महीने तक कार्यालय भी बंद रहा। इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद भी नए सत्र में नामांकन नहीं होने से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। हालांकि डीआरसीसी ने पूर्व में शिक्षा ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों की ही स्वीकृति दी।

---

जिले में अबतक 1,996 छात्रों को मिला है लाभ

डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत जिले में अब तक कुल 2,602 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 2,011 आवेदनों की स्वीकृति दी गई, 283 आवेदन अस्वीकृत किये गए। चयनित लाभार्थियों के बीच 25 करोड़ 84 लाख पांच हजार रुपये की ऋण राशि का वितरण किया गया है।

---

कब कितने लाभार्थी को मिला योजना का लाभ

वर्ष 2016 से दिसंबर 2020 तक - 1,391 लाभार्थी जनवरी 21 - 270 लाभार्थी फरवरी 21 - 93 लाभार्थी मार्च 21 - 101 लाभार्थी अप्रैल 21 - 130 लाभार्थी मई 21 - 11 लाभार्थी

-------

मुंगेर की 22 वीं और जमुई की राज्य में 35 वीं रैंकिग

संवाद सहयोगी, लखीसराय : राज्य सरकार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की हर माह समीक्षा के बाद जिला की रैंकिग तय करती है। सरकार की जारी रिपोर्ट के अनुसार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में सुपौल राज्य में पहले और नालंदा दूसरे स्थान पर है। लखीसराय जिला की रैंकिग राज्य में 26 वीं है। जबकि पड़ोसी जिला एवं मुंगेर प्रमंडल के अन्य जिले में बेगूसराय सातवां, खगड़िया 10 वां, मुंगेर 22 वां, शेखपुरा 30 वां, जमुई को 35 वां स्थान मिला है। जबकि राजधानी पटना की 12 वीं और भागलपुर की 21 वीं रैंकिग है। राज्य में सबसे नीचे 38 वीं रैंकिग अरवल जिले की है।

chat bot
आपका साथी