तापमान बढ़ने के साथ ही घटी बिजली की आपूर्ति

लखीसराय। तापमान बढ़ने के साथ बिजली की आपूर्ति में कमी आ गई है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 06:17 PM (IST)
तापमान बढ़ने के साथ ही घटी बिजली की आपूर्ति
तापमान बढ़ने के साथ ही घटी बिजली की आपूर्ति

लखीसराय। तापमान बढ़ने के साथ बिजली की आपूर्ति में कमी आ गई है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली विभाग ने पुरानी परंपरा के तहत मौसम की गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की कटौती शुरू कर दी है। विभाग उपभोक्ताओं की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पा रहा है। पिछले एक पखवाड़े से चानन प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई है। उमस भरी गर्मी बढ़ते ही बार-बार बिजली का आना-जाना तथा कई बार घंटों बिजली की कटौती होने से उपभोक्ता परेशान हैं। खासकर, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की कटौती से विभाग के प्रति उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार से लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। मननपुर बाजार के व्यवसायी दीपक सिंह, कृष्णा मोदी, संजय मोदी, अरविद वर्मा, लखेंद्र वर्मा, उमेश चौरसिया आदि का कहना है कि बार-बार बिजली की आंख मिचौली से कामकाज प्रभावित हो रहा है। हल्की हवा और रिमझिम बारिश में भी घंटों बिजली बाधित हो जाती है। मननपुर बाजार, भलूई, गोपालपुर, कुदंर, संग्रामपुर, मानपुर, इटौन, रामपुर, जानकीडीह, धनबह, कुराव सहित दर्जन भर गांव में बिजली नहीं रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि गर्मी में लोड शेडिग के चलते बिजली की आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है।

---

मननपुर विद्युत सब स्टेशन पर बिजली आपूर्ति का लोड बढ़ गया है। छह मेगावाट बिजली की जरूरत है जो अभी नहीं मिल रही है। बिजली बार-बार ट्रिप हो रही है। हालांकि, आपूर्ति दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

- नागमणि, कनीय अभियंता

chat bot
आपका साथी