अभयपुर स्टेशन के निरीक्षण में व्यवस्था से संतुष्ट दिखे महाप्रबंधक

लखीसराय। पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मनोहर जोशी ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:23 PM (IST)
अभयपुर स्टेशन के निरीक्षण में व्यवस्था से संतुष्ट दिखे महाप्रबंधक
अभयपुर स्टेशन के निरीक्षण में व्यवस्था से संतुष्ट दिखे महाप्रबंधक

लखीसराय। पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मनोहर जोशी ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को मालदा डिवीजन अंतर्गत किऊल-भागलपुर रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभयपुर रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया। उनके साथ मालदा के डीआरएम यतींद्र कुमार, सीएम जयदीप गुप्ता, सीसीएम स्वमित्रो मजुमदार, सीपीआरओ कमलदेव दास, सीएसटी अजय कुमार आदि थे। महाप्रबंधक ने स्टेशन पर साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। समपार फाटक, ट्रैक, पैनल रूम, स्टेशन परिसर आदि का जायजा लिया। अभयपुर स्टेशन स्थित समपार फाटक के निरीक्षण के दौरान गेट मेन पंकज राय से संरक्षा संबंधित पूछताछ की एवं तमाम उपकरणों का निरीक्षण किया। इस पर संतुष्ट होकर महा प्रबंधक ने गेट मेन को 2,500 रुपये पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की। उसके बाद उन्होंने रेलवे ट्रैक पर कार्यरत गैंग-5 के सदस्यों से संवाद कर संरक्षा उपायों की जानकारी ली एवं कुछ आवश्यक पूछताछ की। कार्य प्रणाली एवं जवाब से संतुष्ट महाप्रबंधक ने गैंग-5 को दस हजार पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की। पैनल रूम के निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक राहुल एवं सहायक स्टेशन प्रबंधक मृत्युंजय कुमार से पूछताछ की।अधिकारियों की टीम ने विभिन्न फाइलों की भी जांच की। जांच के दौरान कहीं कोई खामियां नहीं देख महाप्रबंधक ने कुशल स्टेशन प्रबंधन के लिए स्टेशन प्रबंधक की टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इससे पहले महाप्रबंधक के कार्यक्रम को लेकर उनके सम्मान में पूर्व जिला पार्षद सह नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सदस्य आशुतोष कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मदनपुर के मुखिया नंदन कुमार, जवाहर सिंह, धीरज कुमार, कुमार आर्यभट, सोनू कुमार आदि मौजूद थे।

-----

यात्री सुविधाओं के विस्तार की रखी गई मांग

यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई मांग महाप्रबंधक से की गई। इस संबंध में आशुतोष कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक के द्वारा आरपीएफ यार्ड बैरक का निर्माण, अभयपुर में फुट ओवर ब्रीज, प्लेटफॉर्म संख्या एक एवं दो पर एक अतिरिक्त शेड, गोड्डा से नई दिल्ली तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का अभयपुर में ठहराव, कजरा में हो रहे सड़क निर्माण के लिए एनओसी दिए जाने का आश्वासन महाप्रबंधक ने दिया है। इधर कसबा के उप मुखिया निलेश कुमार, दिनेश सिंह ने भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव मसुदन स्टेशन पर देने एवं मसुदन स्टेशन पर आरक्षण टिकट केंद्र की व्यवस्था सहित अन्य कई मांग महाप्रबंधक से की। इस पर इंटरसिटी का ठहराव पुन: मसुदन में दिए जाने का आश्वासन महाप्रबंधक ने दिया।

chat bot
आपका साथी