बड़हिया में विक्रमशिला के ठहराव को लेकर डीआरएम से की वार्ता

लखीसराय। दैनिक रेल यात्री संघ बड़हिया के संयोजक कृष्णमोहन सिंह ने भागलपुर-आनंद बिहार वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 07:11 PM (IST)
बड़हिया में विक्रमशिला के ठहराव को लेकर डीआरएम से की वार्ता
बड़हिया में विक्रमशिला के ठहराव को लेकर डीआरएम से की वार्ता

लखीसराय। दैनिक रेल यात्री संघ बड़हिया के संयोजक कृष्णमोहन सिंह ने भागलपुर-आनंद बिहार विक्रमशिला सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का बड़हिया में ठहराव नहीं होने को लेकर सोमवार को डीआरएम दानापुर, ईआरओ दानापुर एवं पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय हाजीपुर से मोबाइल पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को जन समस्याओं एवं जन भावनाओं की जानकारी दी। पदाधिकारी से कहा कि विक्रमशिला एक्सप्रेस के ठहराव में किए गए बदलाव एवं नीट तथा जेईई परीक्षा को ध्यान में रखकर रेल परिचालन से भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय के छात्रों को सुविधा से वंचित रखने का कार्य किया गया है। 12 सितंबर से चलने वाली विक्रमशिला के बड़हिया में ठहराव नहीं दिए से समस्या बढ़ेगी। वार्ता के दौरान डीआरएम दानापुर ने कहा कि 12 सितंबर से जो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेलवे बोर्ड और सरकार की अनुशंसा पर किया जा रहा है। हमलोगों को सिर्फ निर्देश प्राप्त हो रहा है। ईआरओ दानापुर ने बताया कि निर्णय में डीआरएम कार्यालय की कोई भूमिका नहीं है, हालांकि उक्त मांग पर उन्होंने कहा कि जनभावनाओं की स्थिति से रेल बोर्ड को अवगत कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी