नोनगढ़ से कालाबाजारी में जाने से पहले ही पीडीएस का चावल जब्त

लखीसराय। तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनगढ़ गांव में कालाबाजारी में जाने से पहले ही स्थानीय पु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 07:25 PM (IST)
नोनगढ़ से कालाबाजारी में जाने से पहले ही पीडीएस का चावल जब्त
नोनगढ़ से कालाबाजारी में जाने से पहले ही पीडीएस का चावल जब्त

लखीसराय। तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनगढ़ गांव में कालाबाजारी में जाने से पहले ही स्थानीय पुलिस ने अल सुबह तीन बजे छापामारी करके करीब 29 क्विंटल चावल जब्त कर लिया। डीलर महेश साव अपने घर स्थित पीडीएस दुकान से चावल को पिकअप वैन पर लोड कर रहा था। तेतरहाट थाना थानाध्यक्ष संजीव कुमार के पुलिस बल के साथ पहुंचते ही डीलर महेश साहू और पिक अप वैन नंबर बीआर-3जी-0693 का मालिक चानन थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी मोहन यादव का पुत्र सोनू यादव फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी के सह चालक बिदेश्वर यादव के पुत्र साजन यादव को गिरफ्तार कर लिया। यह भी चानन थाना के महेशपुर का रहने वाला है है। पिकअप वैन पर 58 पैकेट चावल लोड था जिसमें करीब 29 क्विटल चावल था। इसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विकास कुमार रजक ने पहुंचकर जांच की जिसमें सह चालक साजन कुमार ने स्वीकार किया डीलर का चावल मार्केट में बेचने जा रहे थे। डीलर एवं वाहन मालिक पर केस दर्ज करते हुए सह चालक को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। डीलर की दुकान को सील कर दिया गया। ग्रामीण सुधीर राम, ललन राम, मन्नू यादव, कार्तिक साहू, अरविद यादव, भरत यादव, शोभा देवी ने कहा हम लोगों को राशन कार्ड रहते डीलर ने राशन नहीं दिया। उसे कालाबाजारी में डीलर बेच देता है।

chat bot
आपका साथी