बिहार सरकार आपदा पीड़ितों को राहत मुहैया कराने को ले कृत संकल्पित : मंत्री

लखीसराय। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि और अत्यधिक वर्षापात की वजह से लखीसराय जिला के कई इलाके

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:29 AM (IST)
बिहार सरकार आपदा पीड़ितों को राहत मुहैया कराने को ले कृत संकल्पित : मंत्री
बिहार सरकार आपदा पीड़ितों को राहत मुहैया कराने को ले कृत संकल्पित : मंत्री

लखीसराय। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि और अत्यधिक वर्षापात की वजह से लखीसराय जिला के कई इलाके बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। मंगलवार को आपदा प्रबंधन के तहत संचालित राहत कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री सह लखीसराय जिला के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार लखीसराय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ-साथ विचार-विमर्श कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार आपदा प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति रही है कि राज्य खजाने पर पहला हक आपदा प्रभावित लोगों का है, इसलिए आपदा पीड़ित लोगों को राहत एवं सुविधा मुहैया कराने की दिशा में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। वे बाढ़ ग्रस्त पिपरिया एवं बड़हिया प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में जिलाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाएं। मंत्री विद्यापीठ चौक होते हुए रेहुआ, मुड़वरिया, पिपरिया प्रखंड के वलीपुर, मोहनपुर, रामचंद्रपुर के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया एवं स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। मंत्री ने दौरे के क्रम में बड़हिया प्रखंड के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित इलाके में संचालित कम्युनिटी किचेन एवं राहत शिविर का भी जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारियों को राहत सामग्री मुहैया कराने की दिशा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने सख्त निर्देश दिया। मौके पर जिप अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता नीरज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष अरविद पासवान, जदयू नेता अशोक कुमार शर्मा, शिव रंजन कुमार सिंह उर्फ लाला बाबू, प्रखंड जदयू अध्यक्ष कारे लाल, रामविलास शर्मा, मुनटुन सिंह, अनिल शर्मा, पंचायत प्रतिनिधि सदस्य शालीग्राम सिंह, सातो साव, सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी