गुरु गोष्ठी में समय से विद्यालय पहुंचने का मिला निर्देश

छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं की सूची देने का निदे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 05:39 PM (IST)
गुरु गोष्ठी में समय से विद्यालय पहुंचने का मिला निर्देश
गुरु गोष्ठी में समय से विद्यालय पहुंचने का मिला निर्देश

छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं की सूची देने का निर्देश

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : स्थानीय बीआरसी भवन में शुक्रवार को शिक्षांचल के सभी प्रधान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइओ युगल किशोर झा ने की। बैठक में उन्होंने प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के तमाम शिक्षकों को तय समय पर विद्यालय पहुंचने एवं तय समय से छोड़ने का निर्देश दिया। वहीं सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि के लिए अपने-अपने विद्यालय के 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं की सूची कार्यालय को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश बीइओ युगल किशोर झा ने दिया। बीइओ श्री झा ने उपस्थित सभी प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक से अपने-अपने विद्यालय में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम नियमित रूप से लागू कराने को कहा। उत्क्रमित विद्यालयों की भूमि की सूची 24 घंटे के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं सभी समन्वयकों को अपने सीआरसी के अंतर्गत डीपीई का अंक प्रमाणपत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति अविलंब जमा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीआरपी दिलीप कुमार, मनीष कुमार, सीआरसीसी पप्पू कुमार पप्पू, धीरेंद्र कुमार, संजीत कुमार, ललन रजक, प्रधानाध्यापक देवचंद्र ठाकुर, मुकुल कुमार, अजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार, चंदन कुमार, रामविलास कुमार, विनोद झा, संजय कुमार, दिनेश कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी