मध्य विद्यालय गोहरी का नहीं सुलझा मामला

बीईओ की लगाई अदालत में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दिया इस्तीफे का आवेदन संसू. चानन (लखीसराय)

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 07:06 PM (IST)
मध्य विद्यालय गोहरी का नहीं सुलझा मामला
मध्य विद्यालय गोहरी का नहीं सुलझा मामला

बीईओ की लगाई अदालत में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दिया इस्तीफे का आवेदन संसू., चानन (लखीसराय) : प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शैक्षणिक अराजकता का माहौल कायम है। विद्यालयों में विभिन्न तरीके के विवाद को लेकर विभाग भी कठघरे में खड़ा हो जाता है। शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा कार्यालय में मध्य विद्यालय गोहरी का विवाद सुलझाने को लेकर बीईओ हरेकृष्ण झा ने अदालत लगाई। इसमें प्रधानाध्यापक, विद्यालय शिक्षा समिति के पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने भाग लिया। सहायक शिक्षकों एवं विद्यालय प्रभारी के बीच आपसी सामंजस्य नहीं रहने के कारण सुनवाई पर कोई फैसला नहीं हो पाया। बाध्य होकर प्रखंड शिक्षा विभाग ने वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र राय का रोना था कि उनकी बात एक भी सहायक शिक्षक-शिक्षिका नहीं मानते हैं। विद्यालय कक्ष जाने के लिए कहने पर अनसुना कर दिया जाता है। इसको लेकर धमकी दी जाती है। बैठक में ही उन्होंने प्रभारी पद पर नहीं बने रहने का आवेदन बीईओ को दिया। शिक्षिका रेणु देवी ने बैठक में कहा कि विद्यालय में गुटबाजी अधिक और पढ़ाई कम होती है। अंत में बीईओ श्री झा ने कहा विद्यालय से कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण किए जाने के बाद ही मामला शांत होगा। इसके लिए विभाग के वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा। बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजनंदन यादव, सचिव रेणु कुमारी, बीआरसीसी विकास कुमार पासवान के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी