अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, जांच में हुआ खुलासा

लखीसराय। जिले में दर्जनों की संख्या में बिना निबंधन के अवैध रूप से नर्सिंग होम, पैथलॉजी एवं अल्ट्रास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:00 AM (IST)
अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, जांच में हुआ खुलासा
अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, जांच में हुआ खुलासा

लखीसराय। जिले में दर्जनों की संख्या में बिना निबंधन के अवैध रूप से नर्सिंग होम, पैथलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन जगहों पर मरीजों से जांच व इलाज के नाम पर लूट मची है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के नाक के नीचे यह अवैध कार्य चल रहा है लेकिन इस दिशा में कार्रवाई के नाम पर मैनेज सिस्टम प्रभावी है। दैनिक जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली। सिविल सर्जन ने संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारियों से जांच कर रिपोर्ट मांगी तो जिले में मात्र एक अल्ट्रासाउंड सेंटर, दो नर्सिंग होम निबंधित पाए गए। जबकि बिना निबंधन के 16 नर्सिंग होम, 14 पैथलॉजी व तीन अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित हो रहे हैं। रामगढ़ चौक, सूर्यगढ़ा एवं हलसी प्रखंड के पीएचसी प्रभारी ने अपने क्षेत्र में एक भी पैथलॉजी सेंटर या नर्सिंग होम संचालित नहीं रहने की बात कहीं है। जबकि इन क्षेत्रों में खुले आम नर्सिंग होम व पैथलॉजी केंद्र संचालित हो रहे हैं। खासकर सूर्यगढ़ा में दर्जनों की संख्या में सेंटर संचालित है। पीएचसी प्रभारी द्वारा सिविल सर्जन को दिए गए रिपोर्ट में लखीसराय शहर में आरोग्य सेवा सदन एवं न्यू जीवन ज्योति नर्सिंग होम निबंधित है। वहीं अल्ट्रा साउंड सेंटर में एक मात्र लखीसराय अल्ट्रासाउंड सेंटर निबंधित है। सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि बिना निबंधन के संचालित नर्सिंग होम, पैथलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रखंडों में अगर नर्सिंग होम या पैथलॉजी सेंटर पाए गए तो गलत रिपोर्ट भेजने वाले पीएचसी प्रभारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी