एचआइवी संक्रमित महिला का सुरक्षित हुआ प्रसव

लखीसराय। सदर अस्पताल में रविवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड की एक एचआइवी संक्रमित गर्भवती महिला का स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 06:53 PM (IST)
एचआइवी संक्रमित महिला का सुरक्षित हुआ प्रसव
एचआइवी संक्रमित महिला का सुरक्षित हुआ प्रसव

लखीसराय। सदर अस्पताल में रविवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड की एक एचआइवी संक्रमित गर्भवती महिला का सामान्य तरीके से सुरक्षित प्रसव कराया गया। एचआइवी संक्रमित महिला ने बच्ची को जन्म दी है। जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर¨वद कुमार राय ने बताया कि एचआइवी संक्रमित महिला का प्रसव कराने के बाद नवजात को एचआइवी संक्रमण से बचाने के लिए नवजात के वजन के मुताबिक डेढ़ एमएल नेविरापिन दवा पिलाई गई। नवजात को छह सप्ताह तक प्रतिदिन यह दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एचआइवी संक्रमित महिला के गर्भ से जन्म लेने वाली बच्ची का डेढ़ माह से डेढ़ वर्ष के भीतर एक बार ड्राय ब्लड स्पॉट टेस्ट कराया जाएगा। इसके अलावा उक्त बच्ची का नियमित उपचार भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को रामगढ़ चौक प्रखंड की एक अन्य एचआइवी संक्रमित गर्भवती महिला को भी सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी