हत्या के पीछे पैसे की लेन-देन का मामला

लखीसराय। बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत अंतर्गत तिरासी गांव निवासी गोरेलाल महतो के 35 वर्षीय प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 03:00 AM (IST)
हत्या के पीछे पैसे की लेन-देन का मामला
हत्या के पीछे पैसे की लेन-देन का मामला

लखीसराय। बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत अंतर्गत तिरासी गांव निवासी गोरेलाल महतो के 35 वर्षीय पुत्र पाली महतो की नृशंस हत्या के पीछे पैसे की लेन-देन का मामला सामने आया है। उधर मृतक के पुत्र लक्ष्मण कुमार के लिखित आवेदन पर बड़हिया थाना कांड संख्या 97/17 के तहत सात नामजद एवं चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी चुन्नी ¨सह को जैतपुर गांव से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दर्ज प्राथमिकी में मृतक का पुत्र लक्ष्मण कुमार ने कहा है कि उसके पिता से जैतपुर निवासी चुन्नी ¨सह ने 6 वर्ष पूर्व कर्ज के रूप में तीन लाख रुपये लिया था। कई बार मांगने के बाद भी रुपये नहीं लौटाया। 19 मई को शाम में जब उसके पिता घर मे खाना खा रहे थे तो चुन्नी ¨सह, बबलू ¨सह, अमित ¨सह, देवन ¨सह, मारकंडेय पांडेय, सूरजभान ¨सह सभी जैतपुर निवासी एवं पिपरिया निवासी रामानंद ¨बद तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ आकर उन्हें जरूरी काम के बहाने बुलाकर परवल खेत पर ले गए। रात्रि में जब उसके पिता वापस घर नहीं लौटे तो उन लोगों के घर पर जाकर पूछताछ की लेकिन वे लोग घर पर नहीं मिले। उक्त लोगों ने ही उसके पिता की हत्या कर शव को छिपाने की नियत से गंगा किनारे बालू में गाड़ दिया। 21 मई को गांव में हल्ला हुआ कि गंगा किनारे बालू के नीचे एक लाश है जिसे कुत्ता द्वारा खोदा गया है। वहां जाकर कपड़े से शव की पहचान की जा सकी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि नामजद आरोपित चुन्नी ¨सह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी