डीएम के निरीक्षण में प्रखंड में मिली कई खामियां

लखीसराय। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी अमित कुमार ने हलसी प्रखंड पहुंचकर प्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 07:51 PM (IST)
डीएम के निरीक्षण में प्रखंड में मिली कई खामियां
डीएम के निरीक्षण में प्रखंड में मिली कई खामियां

लखीसराय। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी अमित कुमार ने हलसी प्रखंड पहुंचकर प्रखंड, अंचल सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। कार्यालय परिसर में गंदगी एवं रख रखाव को लेकर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी करीब 11:30 मिनट पर हलसी पहुंचे। सबसे पहले आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में निर्गत प्रमाण पत्रों के रजिस्टर पर प्राप्तकर्ता का हस्ताक्षर नहीं रहने पर वितरण करने वाले कर्मियों को फटकार लगाई। डीएम श्री कुमार ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर प्रत्येक दिन प्रमाण पत्र की सूची चिपकाने का भी निर्देश दिया। इसके बाद मनरेगा, अंचल एवं प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान व्याप्त गंदगी रहने पर बीडीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुई कार्यालय को स्वच्छ एवं साफ रखने को कहा। प्रखंड कार्यालय में कई अलमीरा में ताला लगे रहने पर उसमें रखे कागजात की जानकारी ली। बीडीओ ने डीएम को बताया कि उक्त अलमीरा में का प्रभार कर्मी ने नहीं दिया है। उसकी मृत्यु हो गई है। डीएम ने इस पर ताला तोड़कर अभिलेखों की सूची बनाकर अलमीरा में चिपकाने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में बैठकर प्रखंड में संचालित आगत, निर्गत पंजी, लॉक बुक, अनुक्रमणी पंजी, योजना पंजी, रोकड़ पंजी, कैश बुक आदि का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीडीओ द्वारा पिछले तीन माह के टूर प्रोग्राम का सूची डीएम ने मांगी। बीडीओ द्वारा टूर प्रोग्राम का सूची उपलब्ध नहीं कराए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आदत में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। इसी प्रकार अंचल कार्यालय में आगत, निर्गत, लॉग बुक, योजना पंजी, अनुक्रमणी, बासगीत, बंदोवस्ती, भू-हदबंदी, सैरात, दाखिल खारिज आदि पंजियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रासद ¨सह, भूमि सुधार उप समाहर्ता नीरज कुमार ने भी कई दस्तावेजों की जांच की। बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ दिनेश कुमार, पीओ विकेश कुमार, सीडीपीओ ममता कुमारी आदि इस मौके पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी