रुपये की लेन-देन में मंगल राम ने की जितेंद्र की हत्या : एसपी

लखीसराय। कबैया थाना क्षेत्र के सूर्यनारायण घाट स्थित किऊल नदी के किनारे शनिवार की देर शाम रुपये की ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 06:04 PM (IST)
रुपये की लेन-देन में मंगल राम ने की जितेंद्र की हत्या : एसपी
रुपये की लेन-देन में मंगल राम ने की जितेंद्र की हत्या : एसपी

लखीसराय। कबैया थाना क्षेत्र के सूर्यनारायण घाट स्थित किऊल नदी के किनारे शनिवार की देर शाम रुपये की लेन-देन को लेकर हुए विवाद में कबैया निवासी मंगल राम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किऊल बस्ती निवासी जितेंद्र पासवान की हत्या की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों पचना रोड निवासी मुन्ना लहेरी, पुरानी अस्पताल गली निवासी ललन राम एवं दिनेश राम उर्फ चुन्नू राम को घटना की रात ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शेष अन्य दो नामजद आरोपितों कबैया निवासी मंगल राम एवं लाली पहाड़ी निवासी निवासी मन्नू लहेरी उर्फ रामू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रुपये की लेन-देन को लेकर जितेंद्र पासवान एवं मंगल राम के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान मंगल राम ने जितेंद्र कुमार की पिटाई कर दी। इस दौरान ही वह चबूतरे के कोने पर गिर गया। चबूतरे के कोने पर गिरने से पसली की हड्डी टूटकर फेफड़े में घुसने से उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम से यह बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि जितेन्द्र की जान बुझकर हत्या नहीं की गई है बल्कि उसकी गैर इरादतन हत्या हुई है। फिलहाल मृतक के भाई के बयान पर लखीसराय थाना कांड संख्या 267/18 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उक्त मामला गैर इरादतन हत्या के मामले में तब्दील हो जाएगी। पुलिस अधीक्षक एवं गिरफ्तार आरोपितों ने रुपये की लेन-देन को लेकर मंगल राम एवं जितेंद्र कुमार के बीच विवाद होने की बात कही। परंतु किस काम लिए रुपये की लेन-देन होना था इस पर पुलिस अधीक्षक एवं गिरफ्तार अभियुक्तों ने चुप्पी साध ली। इससे स्पष्ट होता है कि गे¨सग के धंधे में ही रुपये की लेन-देन को लेकर विवाद हुआ है जिसे स्वीकार करने में पुलिस एवं अभियुक्त भी परहेज कर रहे हैं। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कबैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अवर निरीक्षक पप्पन कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी