सीआरपीएफ की सुरक्षा घेरे में होगा मतगणना केंद्र और वज्रगृह

लखीसराय । जिले में 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ-साथ जिला प्रशासन द्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:27 PM (IST)
सीआरपीएफ की सुरक्षा घेरे में होगा मतगणना केंद्र और वज्रगृह
सीआरपीएफ की सुरक्षा घेरे में होगा मतगणना केंद्र और वज्रगृह

लखीसराय । जिले में 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की भी तैयारी की जा रही है। इस बार पुराने पुलिस केंद्र लखीसराय के बदले पॉलिटेक्निक कॉलेज को मतगणना केंद्र और ईवीएम वज्रगृह बनाया गया है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरा पॉलिटेक्निक कॉलेज सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेगा। इस बाबत सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पॉलिटेक्निक कॉलेज जाकर मतगणना केंद्र एवं ईवीएम वज्रगृह की सुरक्षा की चल रही तैयारी का जायजा लिया। जानकारी हो की पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीआरपीएफ की एक कंपनी को ठहराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज के भीतर और बाहर के एरिया का अवलोकन किया। उन्होंने लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा के लिए बनाए गए अलग-अलग मतगणना केंद्र और ईवीएम वज्रगृह तक आने-जाने वाले रास्ते एवं वहां की सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिया। जानकारी हो कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे पुराने डायट भवन की ओर से मतगणना के दिन प्रत्याशियों और मतगणना एजेंट को प्रवेश कराने के लिए दोनों विधानसभा का अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। उसके लिए बांस की बैरिकेडिग कराई जा रही है। पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार से मतगणना कक्ष की ओर जाने वाले रास्ते को बैरिकेडिग करने का एसपी ने निर्देश दिया। उन्होंने कॉलेज परिसर में बन रहे ईवीएम कलेक्टिग सेंटर और मीडिया सेंटर का भी जायजा लिया। जानकारी हो कि 27 अक्टूबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज से लखीसराय विधानसभा के गश्ती दल दंडाधिकारी (पीसीसीपी) को ईवीएम वितरण किया जाएगा। इसके बाद 28 अक्टूबर को मतदान के बाद सभी पीसीसीपी पार्टी पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह में जमा किया जाएगा। ईवीएम जमा करने के लिए कॉलेज परिसर में दर्जनभर से अधिक काउंटर बनाए जा रहे हैं ताकि ईवीएम जमा करने के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो। जिला प्रशासन द्वारा दोनों विधानसभा के मतगणना कक्ष से बाहर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रवेश द्वार के सामने मीडिया सेंटर बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी