जिले में मिले 60 नए कोरोना संक्रमित, 54 हुए स्वस्थ

लखीसराय । जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि ही होती जा रही है। मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 06:28 PM (IST)
जिले में मिले 60 नए कोरोना संक्रमित, 54 हुए स्वस्थ
जिले में मिले 60 नए कोरोना संक्रमित, 54 हुए स्वस्थ

लखीसराय । जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि ही होती जा रही है। मंगलवार को एक बार फिर जिले में कोरोना विस्फोट हुआ। कुल 60 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि 54 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इस तरह जिले में अबतक कुल 2,546 मरीज कारोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,306 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सात कोरोना संक्रमित एवं पांच संदिग्ध कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में बड़हिया प्रखंड अंतर्गत निजामपुर गांव के एक ही परिवार के तीन लोग, फतेहपुर गांव के एक ही परिवार के तीन एवं रामगढ़चौक प्रखंड अंतर्गत बरतारा गांव के एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। इधर विगत एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की सूची अद्यतन नहीं की जा रही है। मंगलवार को जिले में 60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से मात्र 36 कोरोना संक्रमित लोगों की ही सूची अद्यतन की गई है। शेष 24 कोरोना संक्रमित लोगों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटाने में ही शाम तक लगा रहा। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना रिपोर्ट तैयार करने वाले डाटा ऑपरेटर की लैपटॉप खराब हो जाने के कारण सूची अद्यतन नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी