रसोइया हड़ताल पर, विभाग मौन, बच्चों को नहीं मिल रहा मिड डे मील

लखीसराय। बिहार राज्य रसोइया संघ के आह्वान पर लखीसराय जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 06:57 PM (IST)
रसोइया हड़ताल पर, विभाग मौन, बच्चों को नहीं मिल रहा मिड डे मील
रसोइया हड़ताल पर, विभाग मौन, बच्चों को नहीं मिल रहा मिड डे मील

लखीसराय। बिहार राज्य रसोइया संघ के आह्वान पर लखीसराय जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइया न्यूनतम मजदूरी 18,000 रुपये करने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसका सीधा असर विद्यालय स्तर पर संचालित एमडीएम योजना पर पड़ रहा है। हड़ताल के कारण बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल रहा है। हालांकि जिले के कई विद्यालयों में विद्यालय प्रधान द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत योजना संचालित की जा रही है। विभाग इस दिशा में मौन है। लखीसराय प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के कुल 116 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में अधिकांश में हड़ताल के कारण योजना बंद है। मध्य विद्यालय किऊल बस्ती में भी रसोइया के नहीं आने के कारण कई दिनों दे एमडीएम चूल्हा नहीं जला है। रसोई घर में ताला लगा हुआ है। हड़ताल के कारण जिले में एमडीएम योजना से आच्छादित कुल 713 विद्यालय में रसोइया की हड़ताल से कितने में एमडीएम बंद है इसका विभाग के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। प्रभारी डीपीओ एमडीएम रमेश पासवान से पूछे जाने पर बताया कि जिस भी विद्यालय के रसोइया हड़ताल पर हैं उसके हड़ताल अवधि के मानदेय में कटौती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी