लोक शिकायत के लंबित मामले के निष्पादन में करें सहयोग

लखीसराय। जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में लंि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 06:43 PM (IST)
लोक शिकायत के लंबित मामले के निष्पादन में करें सहयोग
लोक शिकायत के लंबित मामले के निष्पादन में करें सहयोग

लखीसराय। जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में लंबित मामले के निष्पादन में तेजी लाने को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मु. खुर्शीद आलम अंसारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें जिला लोक शिकायत निवारण एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में लंबित मामले की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में 21 एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में 196 मामला लंबित पाया गया। इसके अलावा जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में 134 एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में 256 मामले की सुनवाई हो रही है। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मु. खुर्शीद आलम अंसारी ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को लंबित मामले के निष्पादन में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के असहयोगात्मक रवैया के कारण ही मामले का ससमय निष्पादन नहीं हो पाता है। समीक्षा के क्रम में जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में ऊर्जा विभाग से संबंधित 03, सहकारिता विभाग के 03, कृषि विभाग के दो, पंचायती राज विभाग के 04, समाज कल्याण विभाग के 03, पथ निर्माण विभाग के 02, जिला योजना कार्यालय, ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के एक-एक मामला लंबित है। जबकि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में विभिन्न अंचलाधिकारी कार्यालय से संबंधित 122, विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित 36, नगर परिषद कार्यालय से संबंधित 19, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय से संबंधित 05 मामले के अलावा अन्य कार्यालय से संबंधित मामले भी लंबित है। बैठक में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधांशु कुमार ¨सह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी