सावधान! अब डीटीएच बैलेंस साफ कर दे रहे साइबर अपराधी

लखीसराय । कोरोना काल में छाई मंदी और बेरोजगारी के कारण अपराधियों ने एक नए तरह का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:15 AM (IST)
सावधान! अब डीटीएच बैलेंस साफ कर दे रहे साइबर अपराधी
सावधान! अब डीटीएच बैलेंस साफ कर दे रहे साइबर अपराधी

लखीसराय । कोरोना काल में छाई मंदी और बेरोजगारी के कारण अपराधियों ने एक नए तरह का साइबर क्राइम ईजाद किया है जो शायद पहली बार सामने आई है। जी हां, साइबर अपराधी अब टेलीविजन के लिए प्रयुक्त डीटीएच सेवा के बैलेंस को साफ कर दे रहे हैं। अगर आप अपने घर में डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) के माध्यम से टेलीविजन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद ही जरूरी है और आपको सावधान करने वाली भी है। लखीसराय में एयरटेल डीटीएच कनेक्शन और रिचार्ज में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। कस्टमर के डीटीएच पैकेज को कस्टमर की बिना अनुमति के उसे बड़े पैकेज में बदलकर कस्टमर को चूना लगाया जा रहा है। कस्टमर ने जब इस फर्जीवाड़ा को पकड़ा तो एक बड़े सिडिकेट का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शहर के पुरानी बाजार निवासी संजीव कुमार की एयरटेल डिजिटल टीवी (कस्टमर आइडी) 3032802164 है। इसका मासिक पैकेज 495 रुपये प्रतिमाह था। बीते 31 जुलाई को कस्टमर ने अपने डीटीएच को 495 रुपये से रिचार्ज कराया। लेकिन वो राशि सात अगस्त को ही समाप्त हो गया और कनेक्शन बंद हो गया। कस्टमर संजीव कुमार ने इसका पता लगाया तो पता चला कि बिना उनके मर्जी के उनकी डीटीएच आइडी को तोड़कर एक बड़े पैकेज में 1,670 रुपये में बदल दिया गया है। इसकी शिकायत करने जब वह पुरानी बाजार सब्जी मंडी के पास स्थित एयरटेल डीटीएच ऑफिस गए तो वहां मौजूद कन्हैया कुमार नाम का एक कर्मी ने बताया कि वह लखीसराय जिले का डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उसने जब इसकी जांच की तो पता चला कि मोबाइल नंबर 7294920357 से डीटीएच की आइडी को तोड़कर अधिक राशि में पैकेज को बदल कर पहले की राशि की चोरी कर ली गई है। जब कस्टमर ने यह सवाल किया कि बिना उसकी मर्जी का यह कैसे हुआ तो उसने कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी। कस्टमर संजीव कुमार ने एक बड़े साइबर क्राइम और 420 मामले को देखते हुए इसकी जांच को लेकर नगर थान में आवेदन भी दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है। इसका मतलब है कि कई और को इस तरह से चूना लगाया जाता रहा होगा।

chat bot
आपका साथी