गला घोटू बीमारी से हो रही मवेशियों की मौत

लखीसराय। हलसी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मवेशी गला घोटू बीमारी के शिकार हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 04:47 PM (IST)
गला घोटू बीमारी से हो रही मवेशियों की मौत
गला घोटू बीमारी से हो रही मवेशियों की मौत

लखीसराय। हलसी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मवेशी गला घोटू बीमारी के शिकार हो रहे हैं। खुरियारी गांव में एक सप्ताह में इस बीमारी से एक दर्जन मवेशी के मरने की सूचना है। पशु पालक संजय यादव ने बताया कि गांव के राजेश्वरी राम की एक गाय, बटोरन यादव की तीन गाय की मृत्यु गला घोटू बीमारी से हो गई है। वहीं सुंदर यादव की एक गाय, राजेश्वरी यादव की दो, गजाधर यादव की तीन, दुखी यादव, रामदेव यादव एवं सागर यादव की एक-एक गाय की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। गांव के बगल में प्रतापपुर में स्थापित पशु अस्पताल से पशु पालकों को कोई लाभ नहीं मिलता है। यहां कोई चिकित्सक या कर्मी के नहीं रहने के कारण पशुओं का इलाज नहीं हो पाता है। भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रजनीश लाल ने बताया कि खुरियारी गांव में बीमारी फैलने की शिकायत पर डॉक्टरों एवं कर्मियों की टीम ने जाकर बीमार पशुओं का समुचित इलाज किया है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण की दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है।

chat bot
आपका साथी