ईद-उल-फितर को ले दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

लखीसराय। मुस्लिम समुदाय का अति महत्वपूर्ण पर्व व चांद का दीदार होने के अगले दिन आगामी 26 जून को (संभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 08:17 PM (IST)
ईद-उल-फितर को ले दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
ईद-उल-फितर को ले दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

लखीसराय। मुस्लिम समुदाय का अति महत्वपूर्ण पर्व व चांद का दीदार होने के अगले दिन आगामी 26 जून को (संभावित) ईद मनाई जाएगी। इसको लेकर प्रखंड प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र सुरक्षित के लिए बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर एवं थानाध्यक्ष गौतम कुमार ¨सह को प्रतिनियुक्त किया गया है। सूर्यगढ़ा बाजार के लिए सीओ प्रेम कुमार, पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा के लिए बीसीओ सारिका कुमारी के बजाय स्थानान्तरित हुए बीसीओ गणेश कुमार को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। कटेहर में बीएओ रत्नेश कुमार, अलीनगर में कनीय अभियंता सुबोध कुमार, सलेमपुर में कनीय अभियंता राघवेन्द्र कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। माणिकपुर ओपी सुरक्षित के लिए औषधि निरीक्षक शशि भूषण सिन्हा, सलेमपुर में उद्योग विस्तार पदाधिकारी अखिलेश कुमार ¨सह, मौलानगर में कनीय अभियंता प्रेमनाथ पासवान, चकमसकन में एमओ दीपक कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। वहीं पीरी बाजार थाना सुरक्षित जिला कल्याण पदाधिकारी राम इकबाल राम एवं पीरी बाजार थानाध्यक्ष रविकान्त कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। मेदनीचौकी थाना सुरक्षित के लिए पिपरिया के सीओ आशुतोष कुमार एवं मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। रसूलपुर में बड़हिया के बीसीओ गौरांग कृष्ण, कजरा थाना सुरक्षित के लिए अवर निबंधक सूर्यगढ़ा उदयकान्त मिश्र एवं कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि उरैन में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय संतोष कुमार रजक एवं अरमा में कनीय अभियंता प्रवीण कुमार दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए। आश्चर्य की बात है कि ईद-उल-फितर के मौके पर स्थानान्तरित हुए बीसीओ गणेश कुमार एवं औषधि निरीक्षक लखीसराय को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी