प्रति बूंद अधिक फसल पाने की तैयारी शुरू

लखीसराय। प्रति बूंद अधिक फसल कार्यक्रम के तहत सब्जी एवं बागवानी फसलों की ¨सचाई में कम पानी खर्च कर अ

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 06:57 PM (IST)
प्रति बूंद अधिक फसल पाने की तैयारी शुरू
प्रति बूंद अधिक फसल पाने की तैयारी शुरू

लखीसराय। प्रति बूंद अधिक फसल कार्यक्रम के तहत सब्जी एवं बागवानी फसलों की ¨सचाई में कम पानी खर्च कर अच्छी पैदावार करने की योजना तैयार की गई है। इसको लेकर उद्यान विभाग ने प्रधानमंत्री ¨सचाई योजना अंतर्गत सूक्ष्म ¨सचाई यंत्र से ¨सचाई को बढ़ावा देने की कवायद शुरू की है। उद्यान विभाग ने जिले में वर्ष 2016-17 में 281.26 हेक्टेयर जमीन को सूक्ष्म ¨सचाई यंत्र से ¨सचाई कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत सूक्ष्म ¨सचाई यंत्र से एक हेक्टेयर जमीन की ¨सचाई करने के लिए सूक्ष्म ¨सचाई यंत्र, पाइप आदि क्रय कर ¨सचाई करने पर करीब एक लाख रुपये खर्च होगा। जिसमें 75 फीसद विभाग द्वारा अनुदान दिया जाएगा। इसको लेकर किसानों से आवेदन लिया जा रहा है।

आनलाइन आवेदन के साथ लगने वाले जरूरी कागजात

- पासपोर्ट साइज फोटो

- पहचान पत्र

- बैंक पासबुक आईएफएस कोड के साथ

- मालगुजारी रसीद

- अद्यतन अथवा एक वर्ष पूर्व का एलपीसी एवं मोबाइल नंबर।

chat bot
आपका साथी