पॉन्ड कंपेन---लोगों में जागरूकता आई, गुज्जी तालाब की होने लगी खुदाई

लखीसराय। तालाबों की बदहाली के प्रति लोगों में जागरूकता आने लगी है। दैनिक जागरण के तलाश तालाबों की अभ

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 06:55 PM (IST)
पॉन्ड कंपेन---लोगों में जागरूकता आई, गुज्जी तालाब की होने लगी खुदाई

लखीसराय। तालाबों की बदहाली के प्रति लोगों में जागरूकता आने लगी है। दैनिक जागरण के तलाश तालाबों की अभियान ने तालाबों के महत्व के साथ इसकी उपयोगिता के प्रति लोगों में जागरूक पैदा की है। यही कारण है कि लोग तालाबों के जीर्णोद्धार के प्रति सजग हो गए हैं। सरकारी पहल के पूर्व लोग कुदाल, खंती, डाला लेकर खुदाई में भीड़ गए हैं।

जागरण के खबर से प्रभावित होकर शनिवार को शहर के कचहरी रोड स्थित बदहाल गुज्जी तालाब की खुदाई में दर्जनों लोग जुड़ गए। साथ ही तालाब के किनारे व्याप्त अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुशवाहा, नप के वार्ड पार्षद प्रकाश महतो के अलावा लक्ष्मण मांझी, सुनील मांझी, गोरेलाल पासवान, सुबोध महतो, उमेश महतो, शंकर महतो, भरत कुमार आदि ने कुदाल, खंती, डाला लेकर गुज्जी तालाब की सफाई शुरू कर दी। वार्ड पार्षद प्रकाश महतो एवं विनोद कुशवाहा ने बताया कि तालाब के आसपास के मोहल्ले में काफी उपयोगिता है। पर्याप्त मात्रा में पूरे वर्ष पानी रहने के कारण लोग तालाब के पानी का घरेलू उपयोग में लाते थे। लेकिन देख रेख के अभाव में तालाब उथला हो गया। जिसके कारण इसका पानी भी सूख गया है। तालाब के आसपास अतिक्रमण कर लिया गया है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया, लेकिन तालाब के जीर्णोद्धार के लिए कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने बताया कि मोहल्ले वालों की मदद से तालाब की पूरी खुदाई कराई जाएगी। इसके लिए जेसीबी मशीन भी बुलाई जा रही है। तालाब के आसपास अतिक्रमण को भी हटाने की योजना है। इसके लिए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है। तालाबों के विकास एवं उसके संरक्षण के प्रति दैनिक जागरण की मुहिम से लोग खुद व खुद जुड़ते जा रहे हैं। लोगों में यह समझ आ गई है कि तालाब की दशा अब नहीं सुधरी तो भूख से ज्यादा लोग प्यासे मर जाएंगे।

chat bot
आपका साथी