एक्सिस बैंक में डीएम ने लाभुकों के बीच बांटा पासबुक

लखीसराय। जिला मुख्यालय स्थित एक्सिस बैंक में सोमवार को शिविर लगाकर जेएलजी समूहों के बीच ऋण वितरण किय

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 07:21 PM (IST)
एक्सिस बैंक में डीएम ने लाभुकों के बीच बांटा पासबुक

लखीसराय। जिला मुख्यालय स्थित एक्सिस बैंक में सोमवार को शिविर लगाकर जेएलजी समूहों के बीच ऋण वितरण किया गया। जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया। शिविर में करीब 50 जेएलजी समूहों के बीच 20 लाख 40 हजार रुपये की राशि का वितरण किया। बैंक के वरीय प्रबंधक शिवप्रकाश, उप प्रबंधक विमलेश कुमार चौबे के साथ मिलकर जिलाधिकारी श्री मीणा ने शिविर का उद्घाटन किया। उप प्रबंधक श्री चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक द्वारा 120 लाभुकों के बीच करीब 20 लाख 40 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि यह ऋण जेएलजी समूहों के माध्यम से दिया गया है। प्रत्येक ग्रुप में 5 लोगों का समूह है। जिसे 90 हजार रुपये की राशि दी गई। जिलाधिकारी श्री मीणा ने ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी से राशि का सद्पयोग करने तथा अन्य जानकारी प्राप्त किया। श्री चौबे ने कहा कि बैंक का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को ऋण देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में माइक्रो फाइनांस के सहायक प्रबंधक आशुतोष कुमार, राजकुमार राजन, मनीष कुमार, अवनीश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी