मंदिर जाने वाले रास्ते पर कचरे की ढेर

लखीसराय। शारदीय नवरात्र को लेकर हर तरफ मां दुर्गा की आराधना हो रही है। लेकिन शहर में गंदगी का अंबार

By Edited By: Publish:Sat, 17 Oct 2015 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2015 04:46 PM (IST)
मंदिर जाने वाले रास्ते पर कचरे की ढेर

लखीसराय। शारदीय नवरात्र को लेकर हर तरफ मां दुर्गा की आराधना हो रही है। लेकिन शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मंदिर जाने वाले रास्ता हो या शहर का वीआईपी मुहल्ला हर तरफ कचरे की ढेर लगी है। सड़कों पर फैली गंदगी पर पैदल चलकर श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते हैं। यह स्थिति तब है जब शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने के लिए सौ से अधिक सफाई कर्मी लगे हैं। जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क को छोड़ दें तो शहर के मुहल्लों में अब भी गंदगी पसरा है। शहर के चितरंजन रोड अभिमन्यु चौक के पास भारत माता की प्रतिमा तथा नगर परिषद कार्यालय के पास छोटी दुर्गा महारानी की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस रोड में राजस्व कचहरी कार्यालय के प्रवेश द्वार के आगे सड़क कूड़ादान बना है। पचना रोड में तीन प्रतिमा बैठती है लेकिन पूरे रोड में गंदगी का अंबार व कचरे की ढेर लगी है। स्थिति यह है कि जगह-जगह कूड़ादान रहने के बावजूद लोगों को सड़कों पर कूड़ा-कचरा फेंकने की आदत बन गई है। नप ईओ संतोष रजक की मानें तो शहर में सफाई अभियान एवं कूड़ा उठाव कार्य लगातार जारी है। लोगों को भी जहां-तहां कूड़ा फेकने के बदले कूड़ादान में कूड़ा डालना चाहिए। मंदिर के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी