डॉट्स केंद्रों पर टीबी का निश्शुल्क इलाज

संस., लखीसराय : मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के यक्ष्मा संभाग द्वारा विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर एक

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 01:58 AM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 01:58 AM (IST)
डॉट्स केंद्रों पर टीबी का निश्शुल्क इलाज

संस., लखीसराय : मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के यक्ष्मा संभाग द्वारा विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में मध्य विद्यालय हसनपुर के छात्र-छात्राओं के अलावा आशा कार्यकर्ता, यक्ष्मा कार्यालय के कर्मी हाथों में यक्ष्मा रोग से बचाव संबंधित स्लोगन लिखित तख्ती के साथ लोगों की बीमारी से बचने एवं डॉट्स केंद्रों पर मरीजों को निश्शुल्क इलाज व दवा दिए जाने के बारे में जागरूक किया। पुराना सदर अस्पताल परिसर से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. अशोक कुमार सिंह एवं एसीएमओ डा. नरेन्द्र भूषण ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली पुराना अस्पताल से बाजार समिति तक जाकर समाप्त हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं के बीच एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल सहित सात डॉट्स केंद्रों पर यक्ष्मा मरीजों के बलगम की जांच कर मुफ्त दवा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यक्ष्मा मरीजों को दवा का पूरा कोर्स खाने से इसका इलाज पूर्ण होता है। इलाज अधूरा छोड़ने से टीबी लाइलाज हो जाती है। जागरूकता रैली में मवि. हसनपुर की प्रधान शिक्षिका बेबी सिन्हा, शिक्षक संतोष मांझी, यक्ष्मा विभाग के राकेश कुमार, विजय कुमार, रविरंजन, अरविंद कुमार, कमल नयन, बेबी कुमारी, पप्पी कुमारी, किरण देवी, सीमा कुमारी शामिल थी।

chat bot
आपका साथी