किऊल स्टेशन पर से हथियार तस्कर गिरफ्तार

संस., लखीसराय : किऊल जीआरपी ने शनिवार को किऊल स्टेशन पर चार पिस्टल एवं आठ मैगजीन के साथ मुंगेर जिले

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 02:56 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 03:14 AM (IST)
किऊल स्टेशन पर से हथियार तस्कर गिरफ्तार

संस., लखीसराय : किऊल जीआरपी ने शनिवार को किऊल स्टेशन पर चार पिस्टल एवं आठ मैगजीन के साथ मुंगेर जिले के बरदह गांव निवासी हथियार तस्कर अताउल मियां को गिरफ्तार किया है। जमालपुर रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने जीआरपी थाना में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अताउल मियां मुंगेर से हथियार लेकर पटना जा रहा था। जमालपुर से किसी ट्रेन से किऊल आने के बाद टिकट बुकिंग कार्यालय के निकट प्रतीक्षालय में बैठा था। शनिवार की दोपहर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान टिकट बुकिंग कार्यालय के निकट संदिग्ध अवस्था में हथियार तस्कर को देखकर किऊल जीआरपी पुलिस ने तलाश ली तो इसके बैग से चार पिस्टल एवं आठ मैगजीन बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इन हथियारों को पटना स्थित सुलतानगंज थाना क्षेत्र में किसी को देने के लिए जा रहा था। उन्होंने बताया कि अताउल से पूछताछ की जा रही है। उसके मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हथियार तस्कर के द्वारा 10 से 15 हजार रुपये में इन हथियारों की खरीददारी कर दूसरे जगहों में 40 से 45 हजार में बिक्री की जाती है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किऊल जीआरपी प्रभारी विन्देश्वरी यादव भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी