प्रखंड प्रमुख की कुर्सी से सियाराम की छुट्टी

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : प्रखंड कार्यालय बड़हिया परिसर स्थित सभागार में शनिवार को पूर्व से आयोजित पं

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 07:09 PM (IST)
प्रखंड प्रमुख की कुर्सी से सियाराम की छुट्टी

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : प्रखंड कार्यालय बड़हिया परिसर स्थित सभागार में शनिवार को पूर्व से आयोजित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार के खिलाफ सात सदस्यों ने उपस्थित होकर मतदान कर अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया। प्रमुख एवं उप प्रमुख सहित उनके छह समर्थक सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हुए। उनकी अनुपस्थिति में बैठक की कार्यवाही शुरू करने हेतु पंचायत समिति सदस्य रमेश महतो ने अध्यक्षता के लिए राजीव कुमार का नाम प्रस्तावित किया। जिसका समर्थन सदस्य बॉबी कुमारी ने किया। डीपीआरओ लखीसराय के आदेशानुसार नियुक्त दंडाधिकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय के देखरेख में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र एवं एएसआई भगवान ठाकुर एवं विपिन बिहारी मिश्रा के मौजूदगी में बैठक की कार्यवाई शुरू की गई। मतदान के लिए सफेद कागज का मत पत्र बनाया गया। जिस पर पक्ष में सही तथा विपक्ष में गलत का चिन्ह लगाकर मतपेटी में डालने कहा गया। सभी सदस्यों द्वारा मत डालने के बाद मतपेटी खोला गया तो सभी सात सदस्यों का मत प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पाया गया। इस प्रकार प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार को प्रमुख पद से छुट्टी हो गई। ज्ञात हो कि प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदस्यों ने पूर्व में बैठक बुलाने की मांग की थी। बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने प्रमुख के गठन के बाद स्थायी समिति की बैठक नहीं करने, अंकेक्षण समिति की बैठक नहीं बुलाने, पंचायत समिति की बैठक नियमानुसार नहीं बुलाने, जन कल्याणकारी कार्य समय से पूरा नहीं होने, प्रखंड प्रमुख पद का दुरुपयोग कर पंचायत समिति सदस्यों का शोषण करने, पदाधिकारियों के साथ तालमेल नहीं करने आदि का आरोप लगाते हुए कार्यवाही शुरू की। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की घोषणा दंडाधिकारी कुमार संजय ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से की तो परिसर के बाहर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बैठक में 13 पंचायत समिति सदस्य में सात सदस्य मंजू देवी, रमेश महतो, टुन्नी देवी, राजीव कुमार, बॉबी देवी, मंजू देवी एवं रंजू देवी ने उपस्थित होकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया। वहीं प्रमुख सियाराम कुमार सहित उप प्रमुख अंजनी देवी, उमेश महतो, दिपाकर कुमार, सुनीता देवी एवं विपिन कुमार बैठक से अनुपस्थित रहे। इधर इस राजनीतिक घटनाक्रम से अचानक बड़हिया की स्थानीय राजनीति गरम हो गई है।

chat bot
आपका साथी