स्वच्छ भारत अभियान:प्रखंड के छठ घाटों की नहीं हुई सफाई

संसू., चानन (लखीसराय) : दस पंचायतों वाले चानन प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर ताल

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:45 PM (IST)
स्वच्छ भारत अभियान:प्रखंड के छठ घाटों की नहीं हुई सफाई

संसू., चानन (लखीसराय) : दस पंचायतों वाले चानन प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तालाबों में बने घाट की सफाई आज तक नहीं की गई है। जिसके कारण छठ व्रती गंदे घाटों पर अ‌र्घ्य देने को मजबूर होंगे। प्रखंड के मलिया पंचायत अंतर्गत मानपुर गाव स्थित शिव मंदिर के निकट बना तालाब इसका उदाहरण है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ऐसे कई तालाब हैं जिसकी सफाई नहीं की गई है। इसके अलावा भलूई पंचायत के मननपुर बस्ती, लाखोचक पंचायत के हाई स्कूल लाखोचक के निकट तालाब, गोहरी पंचायत के बलहपुर गाव स्थित बड़ी व छोटी तालाब के अलावा प्रखंड क्षेत्र के लोअर किऊल नहर पर बने दर्जनों घाटों की सफाई शुरू तक नहीं हुई है। जिसके कारण छठ व्रतियों में जिला व स्थानीय प्रशासन के प्रति नाराजगी है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का नारा देते हुए जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई थी। लेकिन इसका असर चानन प्रखंड क्षेत्र में हवा-हवाई साबित होता नजर आ रहा है। उधर बीते बुधवार को सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रेम रंजन पटेल ने चानन प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय मननपुर बाजार में सफाई अभियान चला कर इसकी शुरूआत की है। लेकिन यह सब मात्र औपचारिकता तक ही सीमित रह गया। वर्तमान पूरे मननपुर बाजार की सड़कों पर कूड़े की ढेर लगी हुई है। जिसके उपर चलकर लोग बाजार में खरीददारी करते नजर आ रहे हैं। स्वयंसेवी संस्थाएं भी दीपावली बीतने का इंतजार कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी