निर्मल ग्राम पुरस्कार का मुंह चिढ़ा रहा प्रखंड मुख्यालय

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 07:32 PM (IST)
निर्मल ग्राम पुरस्कार का मुंह चिढ़ा रहा प्रखंड मुख्यालय

संस., लखीसराय : जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत को वर्ष 2007 में निर्मल ग्राम पंचायत का पुरस्कार मिला था। इस योजना के तहत पंचायत के तत्कालीन मुखिया को नई दिल्ली में आयोजित समारोह मे महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी दिया गया था। वर्ष 2008 में राज्य सरकार ने पिपरिया प्रखंड का मुख्यालय मोहनपुर गांव में स्थापित किया। जहां प्रखंड स्तर पर सभी कार्यालय खोले गए। लेकिन वर्तमान समय में निर्मल ग्राम पंचायत का पुरस्कार पाने वाला पंचायत की नारकीय स्थिति पुरस्कार को भी शर्मसार कर रहा है। दियारा के मोहनपुर गांव स्थित दो मंजिला प्रखंड मुख्यालय भवन, बीईओ कार्यालय के पास गंदगी, जलजमाव व सड़कों पर जमा कीचड़ व नाले का पानी से स्थिति नारकीय बनी हुई है। प्रखंड कार्यालय या बीईओ कार्यालय तक आने वाले ग्रामीण जलजमाव के कारण रास्ता बदलकर कार्यालय तक किसी तरह पहुंचते हैं। यह स्थिति तब है जब जिलाधिकारी, एसडीओ से लेकर कई अधिकारी मोहनपुर स्थित प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। बीडीओ हर रोज उसी नाले व गंदगी से बचकर कार्यालय में प्रवेश करती है लेकिन नारकीय स्थिति से निजात कैसे मिलेगी। इस पर किसी का ध्यान नहीं है। कुल मिलाकर निर्मल ग्राम कहलाने वाला मोहनपुर दियारा जाने वाले हर रास्ते पर नाले का पानी व गंदगी पहचान बना है।

chat bot
आपका साथी