प्रदेश की विकास को ध्यान में रख करेंगे मतदान

किशनगंज । किशनगंज में विधानसभा का चुनाव सात नवंबर को होना है। चुनाव की तिथि नजदीक आते ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:52 PM (IST)
प्रदेश की विकास को ध्यान में रख करेंगे मतदान
प्रदेश की विकास को ध्यान में रख करेंगे मतदान

किशनगंज । किशनगंज में विधानसभा का चुनाव सात नवंबर को होना है। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सरगर्मी भी तेज होने लगी है। खासकर चौक-चौराहों और चाय, पान की दुकानें अब चर्चा का केंद्र बना हुआ है। प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। दूसरी तरफ पहली बार मतदान करने वाले मतदाता चुनाव के दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपने प्रदेश और समाज की विकास व तरक्की की उम्मीद पाले ऐसे मतदाता रोजगार सृजन करने वाले सच्चे व इमानदार प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

-------

पहली बार मतदान करूंगा, इसलिए बिल्कुल सोच-समझकर वोट करूंगा। जब तक राज्य का नेतृत्व सुरक्षित हाथों में नहीं होगा, तब तक हमारे राज्य एवं देश का विकास नहीं होगा। हम ऐसे गठबंधन को वोट करेंगे जो किशगनंज समेत पूरे बिहार का चौतरफा विकास करे। हम राज्य एवं देश के विकास को ध्यान में रखते हुए अपना मतदान करेंगे। - मोहम्मद बारिक।

--------

हमारे प्रदेश में रोजगार का अभाव है। पुरुष काम करने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं। महिलाओं के लिए यहां कोई काम नहीं है। गांवों में रोजगार का सृजन करने वाले और किसानों की समस्याओं के निदान करने वाले सरकार के पक्ष में हमारा समर्थन रहेगा। - मोहम्मद नैयर आलम।

---------

हमारा विधायक ऐसा हो जो चुनाव पूर्व किए गए सभी वादों को पूरा करे। शिक्षित, ईमानदार और व्यक्तिगत स्वार्थ से परे सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाने वाला हो। ताकि युवा एवं खासकर महिलाएं सक्षम एवं आत्मनिर्भर बन सके। - मोहम्मद इसलाम अंसारी ।

----------

इस चुनाव में पहली बार ईवीएम का बटन दबाने का मौका मिलेगा। किसी के बहकावे में नहीं आकर बल्कि सोच समझकर योग्य उम्मीदवार को वोट करूंगा। सबसे पहले अपना देश एवं प्रदेश है। देश एवं प्रदेश के विकास एवं महिलाओं के आत्मसम्मान एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान करूंगा। - मोहम्मद राजा।

chat bot
आपका साथी